उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी सागर गुप्ता ने पढ़ाई के बाद जॉब के बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। बचपन से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखने वाले सागर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की।
4 साल में खड़ी की 600 करोड़ की कंपनी : नोएडा के सागर गुप्ता के जुनून को पिता ने दिए पंख, शुरू हो गई Ekkaa Electronics
Aug 01, 2024 15:22
Aug 01, 2024 15:22
- 4 साल में खड़ी की 600 करोड़ की कंपनी
- पिता ने दिए जुनून को पंख
- शुरू हो गई Ekkaa Electronics
खुद का बिजनेस किया शुरू
उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी सागर गुप्ता ने पढ़ाई के बाद जॉब के बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। बचपन से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखने वाले सागर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की। हालांकि, उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में कदम रखने का निर्णय लिया और अपने पिता के साथ मिलकर 2018 में नोएडा में एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना की।
हर महीने 1 लाख टीवी बनाती है कंपनी
सागर ने अपने पिता के 30 वर्षों के सेमीकंडक्टर अनुभव का लाभ उठाते हुए LED टीवी के निर्माण में कदम रखा। उस समय चीन का LED मार्केट में दबदबा था, लेकिन सागर की कंपनी ने तेजी से इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। सागर ने प्रमुख ब्रांड्स जैसे सैमसंग, तोशिबा, और सोनी के लिए LED टीवी का निर्माण किया। आज उनकी कंपनी हर महीने एक लाख टीवी का उत्पादन करती है और 100 से अधिक कंपनियों को सप्लाई करती है।
सोनीपत में है कंपनी का मुख्यालय
सागर की कंपनी ने 2022-23 में 600 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद, कंपनी ने अपने उत्पादों की रेंज को बढ़ाया और स्मार्टवॉच, वाशिंग मशीन, और स्पीकर्स जैसे तकनीकी उत्पाद भी बनाना शुरू किया। कंपनी का मुख्यालय हरियाणा के सोनीपत में है, जहां पर 700 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें