सलमान को धमकी देने वाला गिरफ्तार : मुबंई पुलिस ने नोएडा से पकड़ा, यूपी के बरेली का रहने वाला है आरोपी

मुबंई पुलिस ने नोएडा से पकड़ा, यूपी के बरेली का रहने वाला है आरोपी
UPT | सलमान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Oct 29, 2024 13:49

नोएडा के ACP प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस को सौंपा जाएगा...

Oct 29, 2024 13:49

Noida News : मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, सलमान खान को धमकी देने वाले युवक को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद तैयब (20) के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई और रिमांड
नोएडा के ACP प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस को सौंपा जाएगा।


आरोपी की पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद तैयब यूपी के बरेली का निवासी है, लेकिन वह वर्तमान में दिल्ली के ज्योति नगर कर्दनपुरी में अपने चाचा के पास रह रहा था। उसके पिता ताहिर बरेली में सिलाई का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है।

मुंबई पुलिस का चाचा के घर पर छापा
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी के दिल्ली स्थित घर पर मौजूद है और वहां ज्योति नगर थाना पुलिस को सूचना देकर उसके चाचा के घर की तलाशी भी ली जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का किसी गैंग से संबंध नहीं है।

धमकी का कारण अस्पष्ट
हालांकि पुलिस को अभी तक आरोपी द्वारा सलमान खान को धमकी देने के कारण का कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने सलमान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी दी थी। आरोपी ने मुंबई पुलिस को कॉल करके कहा था, "मैं सलमान को छोड़ूंगा नहीं।"

Also Read

एयर प्यूरीफायर की बिक्री में वृद्धि, 20% कारोबार में गिरावट

22 Nov 2024 07:05 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में वायु प्रदूषण से व्यापार प्रभावित : एयर प्यूरीफायर की बिक्री में वृद्धि, 20% कारोबार में गिरावट

बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में तेजी आई है, जबकि व्यापारियों को इस कारण से 20% तक के व्यापारिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। और पढ़ें