उत्तर प्रदेश का हाईटेक सिटी कहे जाने वाले नोएड़ा शहर का योगी सरकार द्वारा लगातार विकास कराया जा रहा है। यूपी सरकार के डीम प्रोजेक्टर जेवर एयरपोर्ट...
Noida Big Breaking : फिल्म सिटी के पास 19 हाउसिंग सोसायटी की स्कीम लांच, जानिए क्या है आवेदन की आखिरी तारीख...
Aug 01, 2024 21:29
Aug 01, 2024 21:29
सेक्टर 22 डी में सबसे अधिक 60 प्लॉट
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरुणवीर सिंह के अनुसार, लॉन्च की गई यह स्कीम यमुना सिटी के सेक्टर-17, सेक्टर-18 और सेक्टर- 22 डी में है। सेक्टर 22 डी में सबसे अधिक 60 प्लॉट है। सेक्टर-17 और सेक्टर -18 में 6-6 प्लॉट उपलब्ध हैं। इस स्कीम से उम्मीद जताई जा रही है कि इन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोजेक्टस विकसित हों सकेंगे।
30 अगस्त शाम 5 बजे तक तक कर सकते हैं आवेदन
यमुना प्राधिकरण की सीईओ ने आगे बताया कि जो भी बिल्डर या डवलपर इस हाउसिंग सोसायटी स्कीम में भाग लेना चाहतें है। वह 30 अगस्त शाम 5 बजे तक तक आवेदन कर सकता है। इसके बाद 30 सितंबर को ड्रा के माध्यम से प्लॉटो का आवंटन किया जाएगा। कहा कि इन हाउसिंग प्लॉट के पास जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाईस पार्क और यमुना एक्सप्रेस वे आदि स्थित है। जिसके कारण यह स्कीम भी शहर की अन्य योजनाओं की तरह ही सफल होने की संभावना है।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें