Delhi News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित, ओम बिड़ला रहे मौजूद

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित, ओम बिड़ला रहे मौजूद
UPT | ओम बिड़ला और प्रो. टी. जी. सीताराम

Feb 17, 2024 13:30

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं...

Feb 17, 2024 13:30

Short Highlights
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला  राष्ट्रीय संगोष्ठी में रहे मौजूद
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर हुई चर्चा

 

Noida News : दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) के तत्वावधान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टीचर्स फोरम (NITTF) द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 15 और 16 फरवरी को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के सहयोग से उच्च शिक्षा प्रणाली के मार्ग एवं संचालन "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य" विषय पर बातचीत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और सम्मानित अतिथि एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी. जी. सीताराम रहे।

विकसित भारत का आधार राष्ट्रीय शिक्षा नीति
आयोजन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं और अपने ज्ञान के कारण आने वाले 25 वर्षों में सभी क्षेत्रों में विश्व नेता बन जाएंगे। उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए निरंतर काम करने और युवाओं को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करने के लिए एबीआरएसएम के प्रयासों की सराहना की। एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जे. पी. सिंघल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य ऐसी शिक्षा नीति बनाना है जिसका आधार ज्ञान हो जो एक विकसित भारत का निर्माण करे।

कार्यक्रम की सह आयोजक संस्थाएं
विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नागपुर, डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नगालैंड, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना और संत लोंगवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लोंगवाल इस कार्यक्रम की सह आयोजक संस्थाएं हैं।

ये सभी रहे मौजूद
इस दौरान एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर (डॉ.) एम.के. श्रीमाली, एबीआरएसएम के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, एनआईटी नागपुर के डायरेक्टर प्रो. प्रमोद, एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी, संत लोंगवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रो. मणिकांत पासवान, NITTTR चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. भोलाराम गुर्जर और एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर प्रो. विनोद कुमार कनौजिया समेत तकनीकी शिक्षा से जुड़े तमाम विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

6 Oct 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें