लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं...
Delhi News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित, ओम बिड़ला रहे मौजूद
Feb 17, 2024 13:30
Feb 17, 2024 13:30
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला राष्ट्रीय संगोष्ठी में रहे मौजूद
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर हुई चर्चा
विकसित भारत का आधार राष्ट्रीय शिक्षा नीति
आयोजन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं और अपने ज्ञान के कारण आने वाले 25 वर्षों में सभी क्षेत्रों में विश्व नेता बन जाएंगे। उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए निरंतर काम करने और युवाओं को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करने के लिए एबीआरएसएम के प्रयासों की सराहना की। एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जे. पी. सिंघल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य ऐसी शिक्षा नीति बनाना है जिसका आधार ज्ञान हो जो एक विकसित भारत का निर्माण करे।
कार्यक्रम की सह आयोजक संस्थाएं
विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नागपुर, डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नगालैंड, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना और संत लोंगवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लोंगवाल इस कार्यक्रम की सह आयोजक संस्थाएं हैं।
ये सभी रहे मौजूद
इस दौरान एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर (डॉ.) एम.के. श्रीमाली, एबीआरएसएम के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, एनआईटी नागपुर के डायरेक्टर प्रो. प्रमोद, एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी, संत लोंगवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रो. मणिकांत पासवान, NITTTR चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. भोलाराम गुर्जर और एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर प्रो. विनोद कुमार कनौजिया समेत तकनीकी शिक्षा से जुड़े तमाम विशेषज्ञ मौजूद रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें