उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ : मांगों को लेकर शिक्षकों ने BSA को सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी न होने पर धरना देने की चेतावनी दी

मांगों को लेकर शिक्षकों ने BSA को सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी न होने पर धरना देने की चेतावनी दी
UPT | शिक्षकों ने किया प्रदर्शन।

Jul 15, 2024 21:00

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में जमकर प्रदर्शन किया। गौतमबुद्धनगर में भी प्रदर्शन करते हुए...

Jul 15, 2024 21:00

Noida News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में जमकर प्रदर्शन किया। गौतमबुद्धनगर में भी प्रदर्शन करते हुए उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला, ब्लॉक, तहसील, और संघर्ष समिति के कार्यकारी द्वारा डिजिटलाइजेशन के खिलाफ असहमति जाहिर की गई है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस देने के साथ-साथ इसे मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भी भेजा है।

नोटिस में कई मांगें 
ज्ञापन में कई मांगे की गई हैं जैसे पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना, 31 उपार्जित अवकाश, 12 दितीय शनिवार अवकाश, अर्ध-आकस्मिक अवकाश, प्रीतिकर और अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं अनुमान्य करना और पदोन्नति के लिए त्वरित कार्रवाई। उन्होंने ज्ञापन में इसका भी उल्लेख किया है कि अगर उपरोक्त मांगें 8 दिनों के भीतर पूरी नहीं की जातीं, तो गौतमबुद्धनगर के सभी शिक्षक 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना देंगे।

सरकार समस्याओं पर नहीं दे रही ध्यान
मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि सरकार से हमने पहले भी अपनी समस्याएं बतायी थी, लेकिन सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है। नये-नये फ़रमान शिक्षक अहित में दे रही है जो हमें स्वीकार नहीं है।

विशाल प्रदर्शन की चेतावनी
जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा लंबित मांगों और डिजिटलाईजेशन संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिलामंत्री गजन भाटी ने कहा कि हमने सबसे पहले शिक्षक से संपर्क कर डिज़िटलाइज़ेशन को लेकर सहमत या असहमत के बारे में पुछा था। सभी शिक्षक की असहमति पर राय बनी। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमने बीएसए को 8 दिन में समस्या का समाधान करने का नोटिस दिया है। अगर निवारण नहीं होता है तो 23 जुलाई को बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा। 

ये लोग रहे शामिल 
इस अवसर पर संरक्षक मुनीराम भाटी, अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा, बलेराम नागर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कपिल नागर, जिला उपाध्यक्ष स्वेता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेशपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष दादरी रवि भाटी, ब्लाक मंत्री वेद प्रकाश गोतम, ब्लाक अध्यक्ष मंत्री बिसरख स्मिता सिंह, माजिया सुल्ताना, ब्लाक मंत्री जेवर रैदास सिंह, दंनकोर कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष सतीश पिलवान,साधना , अशोक SRG, कमलेश यादव ARP, सावित्री गुप्ता, प्रमोद शर्मा ARP, रश्मि त्रिपाठी SRG, गजराज सिंह, सरिता यादव , माला बजाज, राजीव शर्मा, प्रीति पांडेय, अतुल उपाध्याय, आलेख नागर, प्रदीप आर्य, वीर सिंह, निर्मला त्यागी, राजन मलिक, प्रवीण भाटी सुदर्शन शर्मा, देवीराम शर्मा, विनीत रावत, रामकुमार शर्मा, नित्यानंद शर्मा, प्रतिभा अवस्थी, रिचा त्रिपाठी, कपिल भाटीर्मा, धीरज शर्मा, नवनीत तिवारी, चमनपाल, हेमन्त नागर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जिलाध्यक्ष आदिपर जेवर ब्लॉक भगवत स्वरूप शर्मा, विनोद ठाकुर दीवान सिंह, अनिल चौधरी, मुनीश चौधरी, रौदास सिंह, उदय चौधरी, संदीप अत्री, प्रदीप अहलावत हरिओम शैली सिंह मीता सक्सेना अमित कुमार विजय धामा आदि लोग सम्मिलित रहें।

बिसरख ब्लॉक से ये लोग रहे मौजूद
बिसरख ब्लॉक से ज्ञापन में प्रतिभाग़ करने वाले स्मिता सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख, मीना यादव संयुक्त मंत्री, शशि मिश्रा, कल्पना शर्मा, रेखा, सीमा वार्ष्णेय, शिप्रा पाठक, लता पाठक, ललित त्यागी, विकास तिवारी, अपर्णा मिश्रा, माजिया सुल्ताना मंत्री, अश्मी,अपर्णा मिश्रा, सुमनांजलि, सरोज कुमारी, अमर भाटी, गुलशनगजन भाटी, अशोक शर्मा ,सतीश नागर, मिर्दला, रामगोपाल, सतीश कुमार, कुलदीप नागर, अमित, निमेश, जितेंदेर, मो असलम, इन लोगों की सहभागिता रही। 

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें