दर्दनाक हादसा : घने कोहरे ने ली नोएडा और गाजियाबाद के तीन दोस्तों की जान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की घटना

घने कोहरे ने ली नोएडा और गाजियाबाद के तीन दोस्तों की जान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की घटना
Uttar Pradesh Times | Greater Noida News

Jan 11, 2024 12:06

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीनों लोग जयपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव ...

Jan 11, 2024 12:06

Short Highlights
  • घने कोहरे के कारण हुआ हादसा।
  • दिल्ली से जयपुर की तरफ कार से जाते वक्त हादसा हुआ।
  • हादसे की शिकार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
Greater Noida News : दिल्ली से जयपुर की तरफ जाते हुए भीष्ण हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के 3 दोस्तों की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के अलवर जिले में हुआ है। घने कोहरे के कारण हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी से शव निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

क्या है हादसे का कारण
पुलिस ने बताया कि कार में सवार अनूप और डॉक्टर निशान्त नोएडा के रहने वाले थे। जबकि, लालबाबू गाजियाबाद का निवासी था। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से जयपुर की तरफ कार से जाते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे की वजह से रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पुलिया नंबर 140.2 पर साइड में खड़े एक पाइप से भरे ट्रक से गाड़ी टकरा गई। हादसे की शिकार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने क्या बताया
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीनों लोग जयपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पुलिया नंबर 140.2 पर हादसा हुआ। परिजनों को मामले की सूचना दी गई। तीनों को पिनान सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Also Read

सीबीआई पूछताछ के बाद डाककर्मी ने जान दी, इस चर्चित केस जांच से जुड़ा है मामला

22 Dec 2024 12:45 PM

बुलंदशहर बुलंदशहर से बड़ी खबर : सीबीआई पूछताछ के बाद डाककर्मी ने जान दी, इस चर्चित केस जांच से जुड़ा है मामला

बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोस्टमैन ने खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उप डाकपाल ढाई करोड़ के गबन के आरोप में पिछले 1 महीने से संस्पेंड था... और पढ़ें