दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीनों लोग जयपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव ...
दर्दनाक हादसा : घने कोहरे ने ली नोएडा और गाजियाबाद के तीन दोस्तों की जान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की घटना
Jan 11, 2024 12:06
Jan 11, 2024 12:06
- घने कोहरे के कारण हुआ हादसा।
- दिल्ली से जयपुर की तरफ कार से जाते वक्त हादसा हुआ।
- हादसे की शिकार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
क्या है हादसे का कारण
पुलिस ने बताया कि कार में सवार अनूप और डॉक्टर निशान्त नोएडा के रहने वाले थे। जबकि, लालबाबू गाजियाबाद का निवासी था। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से जयपुर की तरफ कार से जाते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे की वजह से रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पुलिया नंबर 140.2 पर साइड में खड़े एक पाइप से भरे ट्रक से गाड़ी टकरा गई। हादसे की शिकार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने क्या बताया
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तैनात पुलिस अफसरों ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीनों लोग जयपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पुलिया नंबर 140.2 पर हादसा हुआ। परिजनों को मामले की सूचना दी गई। तीनों को पिनान सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
Also Read
22 Dec 2024 12:45 PM
बुलंदशहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोस्टमैन ने खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उप डाकपाल ढाई करोड़ के गबन के आरोप में पिछले 1 महीने से संस्पेंड था... और पढ़ें