उत्तर प्रदेश और बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी अपराधी धर्मवीर यादव को मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।
ग्रेटर नोएडा में यूपी-बिहार एसटीएफ की बड़ी कामयाबी : एक लाख के इनामी बदमाश धर्मवीर यादव गिरफ्तार, नाम बदलकर छिपा था अपराधी
Dec 24, 2024 20:04
Dec 24, 2024 20:04
नाम बदलकर दिल्ली-एनसीआर में छिपा था अपराधी
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि धर्मवीर यादव, जो बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र का निवासी है, लंबे समय से फरार चल रहा था। पूछताछ में धर्मवीर ने अपने अपराधों का खुलासा किया। 2014 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ईंट भट्ठे के मुंशी आलोक का अपहरण किया था। 2016 में जमीन विवाद के चलते उसने अपने परिवार के साथ मिलकर राजेश यादव की हत्या कर दी थी। इस मामले में धर्मवीर के पिता और भाई पहले ही जेल जा चुके हैं। 2017 में हाजीपुर पुलिस ने धर्मवीर को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसने जेल से फरार होने की साजिश रची। जेल में सीने में दर्द का बहाना बनाकर वह इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इसके बाद वह अनमोल राय और अमित के नाम से दिल्ली-एनसीआर में छिपा रहा।
कई संगीन मामलों में था वांछित
धर्मवीर यादव पर अपहरण, हत्या, पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट के तहत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बिहार पुलिस ने नवंबर 2024 में उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह गिरफ्तारी यूपी और बिहार पुलिस के बेहतर तालमेल का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाइयां अंतर्राज्यीय अपराधों पर नियंत्रण पाने में मददगार साबित होंगी। गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर धर्मवीर को बिहार एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया। इस कामयाबी से पुलिस को अंतर्राज्यीय अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है और यह आगे के अभियानों के लिए प्रेरणा बनेगी।
Also Read
25 Dec 2024 05:07 PM
गौतमबुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सचिव... और पढ़ें