यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यातायात में बड़े बदलाव, मालवाहक वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यातायात में बड़े बदलाव, मालवाहक वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
UPT | नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

Sep 23, 2024 15:25

आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के दौरान 25 से 29 सितंबर तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

Sep 23, 2024 15:25

Noida News : आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के दौरान नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए जाएंगे। 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा।

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध 
यातायात पुलिस के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि ट्रेड शो में भाग लेने वाले अधिकांश लोग दिल्ली से चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी होकर नोएडा आएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें अन्य जिलों से भी लगभग 100 यातायात पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं।

उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री पहुंचेंगे 
ट्रेड शो का उद्घाटन 25 सितंबर को उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। एक्सपो मार्ट के पास छह स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां लगभग 7,000-8,000 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इस ट्रेड शो में ऑटोमोबाइल सेक्टर का भी प्रतिनिधित्व होगा। बीएमडब्ल्यू, जगुआर और मर्सिडीज जैसे प्रमुख ब्रांड्स अपने हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन करेंगे। परिवहन विभाग के अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि दर्शक वहीं से वाहनों की बुकिंग भी कर सकेंगे।

Also Read

तीन साल में 50,000 फ्लैट बनाने का दावा, जानें सबकुछ

23 Sep 2024 06:23 PM

गौतमबुद्ध नगर सुपरटेक के अधूरे सपने को पूरा करेगा NBCC : तीन साल में 50,000 फ्लैट बनाने का दावा, जानें सबकुछ

इस प्रस्ताव पर राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने 27,000 होम बायर्स और अन्य संबंधित पक्षों से आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। यह प्रक्रिया उन ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने अधूरे घरों की उम्मीद में हैं... और पढ़ें