हाल के दिनों में नोएडा और एनसीआर के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने सड़कों पर पानी भरने की समस्या को जन्म दे दिया है। इस स्थिति के कारण रोजाना भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है...
नोएडा में बारिश बनी मुसीबत : सड़कें तालाब, मूसलाधार बरसात ने खोली व्यवस्था की पोल, प्रशासन लाचार
Aug 12, 2024 02:28
Aug 12, 2024 02:28
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: पूरे दिल्ली NCR में तेज बारिश के बाद नोएडा के सेक्टर 62 में भारी जलभराव देखा गया। pic.twitter.com/qcvieM8sd4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
सड़कों पर पानी भरना जाम का कारण : समाजसेवी प्रमोद शर्मा
मोरना गांव में रहने वाले प्रमोद शर्मा का कहना है कि रोजाना अब स्थिति खराब होने लगी है। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर जाता है। अभी काफी स्थान ऐसे हैं, जहां पर पानी की निकासी की सुविधा ठीक प्रकार से नहीं है। इस पर नोएडा प्राधिकरण को ध्यान देना चाहिए। हालांकि, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इस पर ध्यान भी देते हैं। जहां पर भी पानी भरने की सूचना उनके द्वारा दी जाती है, तत्काल टीम मौके पर पहुंचती है और एक्शन लेती है। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां पर पानी मुख्य सड़कों पर भर जाता है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सबसे बुरा हाल : विशाखा तोमर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निवासी विशाखा तोमर का कहना है कि वह गुरुग्राम में स्थित एक बैंक में कार्यरत हैं। वह रोजाना अप-डाउन करती हैं। पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, ऐसे में उनको भीषण जाम से गुजरना पड़ता है। वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन तक आती हैं। उसके बाद कैब के माध्यम से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाती हैं। ऐसे में मिनटों का सफर घंटे में तय करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से काफी जाम की स्थिति पैदा होती है। अधिकतर देखती हूं कि सड़कों पर पानी भरा हुआ है, इसका समाधान होना बहुत जरूरी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति गोल चक्कर (किसान चौक) का सबसे बुरा हाल रहता है। ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर मुझे दिखाई देते हैं जो यातायात को सामान्य करवाने का प्रयास करते हैं, लेकिन इस पर जिम्मेदार लोगों को भी ध्यान देना चाहिए। कोई भी ऐसी जगह नहीं होनी चाहिए, जहां पर जलभराव हो सके। खास तौर पर मुख्य मार्गों का ध्यान जरूर देना चाहिए।
सुत्याना से कुलेसरा तक बुरा हाल, जिम्मेदार गायब : हरेंद्र भाटी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी हरेंद्र भाटी का कहना है कि बारिश की वजह से ग्रेटर नोएडा में भी काफी दिक्कतें होती हैं। अधिकतर सुत्याना से लेकर कुलेसरा हिंडन नदी तक जाम लगा होता है, जिसको पार करने में एक घंटा भी लग जाता है। जबकि यह सफर 10 मिनट का भी नहीं है। यहां पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की घोर लापरवाही है। हमेशा हल्द्वानी में पानी भरा होता है, जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है। बारिश के मौसम में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से काफी बार की गई, लेकिन वह नजर अंदाज करते हैं। काफी सालों से यह समस्या है।
Also Read
24 Nov 2024 01:13 AM
मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें