यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने वापस लिया आदेश : कहा-घंटी धीमे और कम देर तक बजाएं 

कहा-घंटी धीमे और कम देर तक बजाएं 
UPT | मंदिर की घंटी

Aug 22, 2024 13:40

दरअसल गौर बिल्डर की एक सोसाइटी में रहने वाले एक निवासी ने यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उनके घर के पास स्थित एक मंदिर की घंटी सुबह के समय बजाई जाती है, जिससे उन्हें काफी असुविधा हो रही है...

Aug 22, 2024 13:40

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रेटर नोएडा की तरफ से 21 अगस्त को मंदिर में घंटी बजाने को लेकर एक आदेश जारी किया था। फिलहाल उस आदेश को बोर्ड की तरफ से वापस ले लिया गया है। बोर्ड ने आदेश वापस लेते हुए कहा- घंटी धीमे और कम देर तक बजाएं। 

'घंटी धीरे बजाएं और ज्यादा देर तक न बजाएं' 
दरअसल गौर बिल्डर की एक सोसाइटी में रहने वाले एक निवासी ने यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उनके घर के पास स्थित एक मंदिर की घंटी सुबह के समय बजाई जाती है, जिससे उन्हें काफी असुविधा हो रही है। जिसके बाद यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंदिर की घंटी बजाने को लेकर ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी को नोटिस भेजा। जांच में घंटी की आवाज मानकों से अधिक मिली। बोर्ड ने अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन से घंटी की आवाज कम करने को कहा। बोर्ड के नोटिस के बाद अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन ने सोसाइटी के वॉट्सऐप ग्रुप और नोटिस बोर्ड पर एक सूचना जारी की। इसमें कहा गया कि लोग घंटी धीरे बजाएं और ज्यादा देर तक न बजाएं। 
आदेश लिया वापस 
इस पूरे मामले पर सोसाइटी के लोग नाराज हो गए। लोगों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का जमकर विरोध किया। सोशल मीडिया पर इसके विरोध में अभियान चलाया। मामले को तूल पकड़ता देख पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार देर रात घंटी धीमी बजाने का आदेश वापस ले लिया। मामला ग्रेटर नोएडा के गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी का है।
विरोध के बाद आदेश वापस 
नोटिस भेजने पर यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डीके गुप्ता ने कहा- गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी के कुछ निवासियों ने मंदिर की घंटी की तेज आवाज की शिकायत की थी। जांच की तो घंटी की आवाज मानकों से अधिक मिली। जिस पर AOA को ध्वनि प्रदूषण के मानकों का पालन करने का नोटिस जारी किया गया। लोगों के विरोध के बाद आदेश वापस ले लिया है। 

Also Read

नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन का होगा विस्तार,  700 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

22 Nov 2024 08:16 PM

गौतमबुद्ध नगर यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला : नोएडा में मेट्रो एक्वा लाइन का होगा विस्तार, 700 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को मंत्री परिषद् की बैठक की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा... और पढ़ें