नोएडा में OTS योजना को जबरदस्त रिस्पांस : 13 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, दूसरे चरण की शुरुआत

13 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, दूसरे चरण की शुरुआत
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Jan 01, 2025 17:38

विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के 15 से 31 दिसंबर तक चले पहले चरण में लगभग 13 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना का लाभ लिया...

Jan 01, 2025 17:38

Noida News : विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के 15 से 31 दिसंबर तक चले पहले चरण में लगभग 13 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना का लाभ लिया। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं ने कुल 27.5 करोड़ रुपये जमा किए। पहले चरण में बकायेदारों को बिल पर लगे ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट दी गई थी। योजना के पहले चरण के अंतिम दिन मंगलवार को 1140 बकायेदारों ने पंजीकरण कराया और करीब पौने तीन करोड़ रुपये का राजस्व जमा किया। इस दौरान कुल 200 करोड़ रुपये का बकाया चुकता किया गया।



दूसरे चरण की हुई शुरुआत
अब विद्युत निगम द्वारा ओटीएस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत 1 जनवरी से कर दी गई है, जो कि 15 जनवरी तक चलेगा। दूसरे चरण में उपभोक्ताओं को बिल पर लगे ब्याज पर 80 प्रतिशत छूट मिलेगी। पहले चरण की सफलता के बाद निगम ने बकायेदारों को योजना के प्रति जागरूक किया है। ओटीएस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ निगम के राजस्व में भी सुधार लाना है। इस योजना के तहत अब तक करीब 13 हजार उपभोक्ता लाभ उठा चुके हैं। विद्युत निगम लगातार इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए कदम उठा रहा है।

बकायेदारों को मिली बड़ी राहत 
विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार, ओटीएस योजना का पहला चरण काफी सफल रहा है और दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। योजना के तहत बकायेदारों को बड़ी राहत मिल रही है। अब तक इस योजना से सवा लाख से अधिक बकायेदारों को चिह्नित किया गया है। इन पर करीब 200 करोड़ रुपये का बकाया है। उपभोक्ताओं को ब्याज पर छूट मिलने से उन्हें भुगतान में राहत मिलेगी। निगम द्वारा बकायेदारों को लगातार योजना के लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मशहूर कार्टूनिस्ट काक का निधन : कार्टून की दुनिया में छोड़ी अमिट छाप, गाजियाबाद में होगा अंतिम संस्कार

Also Read

परतापुर से दबथुवा होते हुए रूड़की रोड तक बनेगा बाईपास! मिलेगी जाम से मुक्ति

4 Jan 2025 10:00 AM

मेरठ बदलता उत्तर प्रदेश : परतापुर से दबथुवा होते हुए रूड़की रोड तक बनेगा बाईपास! मिलेगी जाम से मुक्ति

उप्र पुलिस भर्ती में ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में पांच साल तक की छूट देने व बागपत स्थित परशुरम धाम खेड़ा व भगवान परशुराम महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्वार करवाने की मांग की। और पढ़ें