उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक विकास प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) की बोर्ड बैठक 22 जून को होने जा रही है। यह महत्वपूर्ण बैठक प्राधिकरण के...
यमुना अथॉरिटी से बड़ी खबर : यीडा की बोर्ड बैठक 22 जून को, किसानों और नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े मामलों पर होंगे फैसले
Jun 18, 2024 18:57
Jun 18, 2024 18:57
- यीडा मुख्यालय में 22 जून को होगी बैठक
- लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक
यीडा मुख्यालय में होगी बैठक
उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण बैठक प्राधिकरण के मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में आयोजित की जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा, "इस महीने और अगले महीने यीडा के विभिन्न सेक्टरों में छह नई भूखंड आवंटन योजनाएं शुरू की जाएंगी। इन योजनाओं से जुड़े प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष पेश किए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक
प्राधिकरण के प्रमुख ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण पिछले लगभग तीन महीनों से बोर्ड की कोई बैठक नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा, "इस बैठक के बाद प्राधिकरण के कामकाज और विकास योजनाओं में एक बार फिर गति आएगी।
यीडा क्षेत्र में तेज औद्योगिक विकास
गौतमबुद्ध नगर के दादरी से आगरा तक फैले यीडा क्षेत्र में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। यीडा जल्द ही उत्तर प्रदेश का एक नया औद्योगिक हब बन जाएगा। यहां कई बड़ी घरेलू और वैश्विक कंपनियां अपने उत्पादन संयंत्र स्थापित कर चुकी हैं। लगभग 20,000 एकड़ भूमि को पहले ही उद्योगों को आवंटित किया जा चुका है।
मुख्य लक्ष्य औद्योगिक गलियारा बनाना
यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सिंह ने कहा, "हमारा मुख्य लक्ष्य यीडा को एक सुविधाजनक औद्योगिक गलियारा बनाना है। हम नए उद्योगों को आकर्षित करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।"
बुनियादी ढांचे में निवेश जारी
यीडा लगातार क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहा है। यहां बिजली आपूर्ति, पानी की आपूर्ति, सड़क संपर्क और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। इससे उद्योगों के लिए आवश्यक संरचना विकसित होगी।
घरेलू-वैश्विक कंपनियों का भारी निवेश
यीडा में ओपो, विवो, हेवेल्स, यूईसीएम जैसे वैश्विक ब्रांडों और कई प्रमुख घरेलू उद्योग समूहों का भारी निवेश हुआ है। प्राधिकरण ने हाल ही में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी औद्योगिक भूखंड आवंटित किए हैं।
2 लाख से अधिक को रोजगार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यीडा क्षेत्र में स्थापित उद्योगों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। यीडा विभिन्न प्रोत्साहनों और बेहतर सुविधाओं के जरिए अधिक उद्योगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 07:05 PM
बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में तेजी आई है, जबकि व्यापारियों को इस कारण से 20% तक के व्यापारिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। और पढ़ें