ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में हिट एंड रन : बेसमेंट में गाड़ी की टक्कर से युवक घायल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बेसमेंट में गाड़ी की टक्कर से युवक घायल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Uttar Pradesh Times | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हिट एंड रन

Jan 05, 2024 14:52

सोवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी के बेसमेंट में एक युवक पार्किंग में खड़ा था। तभी सामने से एक सफेद रंग की गाड़ी आती है और युवक को टक्कर मारकर चली जाती ...

Jan 05, 2024 14:52

Short Highlights
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी से हिट एंड रन सामने आया है।
  • बेसमेंट में गाड़ी की टक्कर से युवक घायल हो गया है।
  • घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Greater Noida West : शहर में हिट एंड रन (Hit and run) के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। लोगों की जल्दबाजी और लापरवाही के कारण हादसे हो रहे हैं। एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी (Sovier Green Arch Society) से सामने आया है। जिसमें बेसमेंट की पार्किंग में खड़े एक युवक को एक गाड़ी टक्कर मारी और उसे संभाले बिना चली गई। घटना में युवक के पैर और घुटने में चोटें आई हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सफेद रंग की गाड़ी ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, सोवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी के बेसमेंट में एक युवक पार्किंग में खड़ा था। तभी सामने से एक सफेद रंग की गाड़ी आती है और युवक को टक्कर मारकर चली जाती है। घटना का 24 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में युवक के पैर और घुटने में चोटें आई हैं। कुछ दिनों पहले एक और मामला नोएडा से सामने आया था। उस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

महर्षि यूनिवर्सिटी से भी आया था मामला
बीते हफ्ते सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी में भी हिट एंड रन का मामला सामने आया था। एक कार सवार युवक ने आपस में बात कर रही लड़कियों को टक्कर मारकर फरार हो गया था। इस मामले के मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद पुलिस ने एक हफ्ते बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के दूसरे ही दिन बिसरख कोतवाली क्षेत्र के एक सोसाइटी में इस तरह की वारदात हुई है।

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें