Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम उपचुनाव में 28.87 फीसदी मतदान

गाजियाबाद नगर निगम उपचुनाव में 28.87 फीसदी मतदान
UPT | गाजियाबाद नगर निगम उपचुनाव में मतदान करने के बाद उगली पर लगी स्याही दिखातीं महिलाएं।

Dec 18, 2024 09:01

वार्ड 19 में 30.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जबकि वार्ड संख्या 21 में 26.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।

Dec 18, 2024 09:01

Short Highlights
  • मतदान केद्रों में 12 बजे के बाद लगी वोटरों की लाइनें
  • वार्ड 19 और 21 में हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग
  • महापौर ने मुकंदलाल इंटर कॉलेज में किया मतदान  
Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम के दो वार्डों में हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने मंगलवार को वोट डाले। वार्ड 19 और वार्ड 21 के मतदाताओं ने अपना नया पार्षद चुनने के लिए मतदान किया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए वोटरों की लाइनें लगी हुई थी। नगर निगम उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 28.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। जिसमें वार्ड 19 में 30.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जबकि वार्ड संख्या 21 में 26.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। दोनों वार्डों में कुल मिलाकर 28.87 प्रतिशत हुआ। सबसे अधिक मतदाताओं ने वार्ड 19 में 30.60 प्रतिशत मतदान किया।  

शुरूआती दो घंटे में मतदान केंद्रों पर कोई खास भीड़ नहीं
हालांकि शुरूआती दो घंटे में मतदान केंद्रों पर कोई खास भीड़ नहीं दिखाई दी। लेकिन उसके बाद मतदान केद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई। वार्ड 19 से भाजपा की प्रतयाशी रंजीता कल्याणी, कांग्रेस से रेखा मकवाना, आसपपा से प्रियंका हांडा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजकुमारी चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए वार्ड 19 में तीन मतदान केंद्रों में 12 बूथ बनाए गए थे। सभी बूथों पर पुलिस व्यवस्था दुरूस्त रही।

तीनों ही बूथों पर मतदान के लिए लोगों में उत्साह
सेठ मुकंदलाल इंटर कालेज, दयानंद पब्लिक स्कूल और गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज में बूथ बनाए गए थे। तीनों ही बूथों पर मतदान के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। मतदाताओं में वोट डालने को लेकर उत्साह देखा गया। वार्ड 21 के कौशांबी मतदान केंद्र में मतदाताओं की लाइनें लगी हुई थी। वार्ड 21 से भाजपा से बिन्नूराम, कांग्रेस से ओमप्रकाश और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गौमा गौतम प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। वार्ड 21 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वार्ड 19 की सीट पार्षद उर्मिला चौहान और वार्ड 21 की सीट पार्षद आनंद गौतम के निधन के चलते रिक्त हो गई थी।

भाजपा ने जीत के लिए झोंके ताकत
वार्ड के उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। मतदान के दिन जिला स्तर के भाजपा पदाधिकारी भी लगाए गए थे। भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों ने मतदान किया है। उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी।

महापौर ने सेठ मुकंदलाल कॉलेज में डाला वोट
महापौर सुनीता दयाल ने सेठ मुकंदलाल कॉलेज में मतदान किया। महापौर ने मतदान करने के बाद कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है उसी प्रकार से भाजपा वार्डों के उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

Also Read

एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल

18 Dec 2024 05:02 PM

मेरठ Meerut News : एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल

गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों को बसों से बाहर निकाला गया। घटना में शार्पेन स्कूल की बस का चालक अनीश और छात्र अभिनव को चोंटे आई और पढ़ें