Meerut News : एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल

एनएच 34 पर घने कोहरे में टकराई दो स्कूल बस, छात्र और चालक घायल
UPT | मेरठ में घने कोहरे के कारण एनएच 34 पर हादसे में चकनाचूर हुई स्कूली बस।

Dec 18, 2024 17:02

गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों को बसों से बाहर निकाला गया। घटना में शार्पेन स्कूल की बस का चालक अनीश और छात्र अभिनव को चोंटे आई

Dec 18, 2024 17:02

Short Highlights
  • स्कूली बस के शीशे हुए चकनाचूर
  • गांव बहचोला इंटरचेंज के पास हादसा
  • छात्र और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया
Meerut News : मेरठ में घने कोहरे में दो स्कूली बसें आपस में टकरा गई। जिससे बस चालक और छात्र घायल हो गए। एनएच–34 पर सलारपुर गांव में बने इंटरचेंज के पास आज सुबह घने कोहरे के कारण हादसा हो गया। कोहरे के कारण दो स्कूली बसें आपस में टकरा गईं। जिसमें एक चालक व छात्र को चोंटे आई हैं। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

परिजनों को लगी तो वो घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े
स्कूली बसों में भिड़ंत की जानकारी परिजनों को लगी तो वो घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन गनीमत रहीं कि हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सड़क हादसा गंगानगर थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एनएच-34 और आउटर रिंग रोड इंटरचेंज के पास हुआ।

इंटरचेंज के पास घने कोहरे
बहचौला गांव में गुरुदेव डिफेंस स्कूल में ओम साईं ट्रैवल की बस बच्चों के लाने ले जाने के लिए लगाई है। आज बुधवार सुबह बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी समय इंटरचेंज के पास घने कोहरे के कारण सामने से आ रही शार्पेन पब्लिक स्कूल की बस से टक्कर हो गई। टक्कर लगने पर मौके पर बच्चों में चीख पुकार मच गई। हाईवे पर चल रहे राहगीर डिवाइड ग्रिल कूदकर सर्विस रोड पर आए और बच्चों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला।

गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई
गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी बच्चों को बसों से बाहर निकाला गया। घटना में शार्पेन स्कूल की बस का चालक अनीश और छात्र अभिनव को चोंटे आई हैं। घायलों को डिवाइडर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस दोनों स्कूल बसों को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
 

Also Read