गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दादरी की ओर से आ रही गाड़ियों में आपस में टक्कर हो गई, जिसमें तीन ट्रक और एक तेल टैंकर शामिल थे।
Ghaziabad News : ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार भारी वाहनों की टक्कर
Jul 31, 2024 10:58
Jul 31, 2024 10:58
कैसे हुई घटनाGhaziabad : थाना वेव सिटी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा। दादरी की ओर से आ रही गाड़ियों में आपस में टक्कर हो गई, जिसमें तीन ट्रक और एक तेल टैंकर शामिल थे। #Ghaziabad #RoadAccident @ghaziabadpolice pic.twitter.com/SdLW8EFFGa
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 31, 2024
हादसा तब हुआ जब दादरी की तरफ से आ रहे वाहन अचानक एक-दूसरे से टकरा गए। इनमें से एक बड़े ट्रक में गत्ता भरा हुआ था, जो पानीपत की ओर जा रहा था। इसके अलावा, एक तेल से भरा टैंकर भी इस दुर्घटना का शिकार हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, एक बड़े हादसे की आशंका थी, लेकिन सौभाग्य से कोई जानलेवा घटना नहीं हुई।
प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई। थाना वेव सिटी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया, "हमने तुरंत घटनास्थल को खाली करवाया और यातायात को नियंत्रित किया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।"
एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा चिंताएं
यह घटना ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को फिर से सामने लाती है। स्थानीय निवासियों ने इस मार्ग पर बढ़ते हादसों पर चिंता जताई है। एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, "यह हाईवे काफी व्यस्त है और भारी वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है। प्रशासन को इस मार्ग पर विशेष सुरक्षा उपाय लागू करने चाहिए।"
आगे क्या होगी कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज गति और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें