Ghaziabad News : गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर

गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर
UPT | आज पूरे उत्तर प्रदेश में वकील हड़ताल पर रहेंगे

Nov 04, 2024 08:40

घटना के विरोध में दिल्ली के समस्त अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंनें बताया कि सभी वकील गाजियाबाद बार एसोसिएशन के साथ हैं।

Nov 04, 2024 08:40

Short Highlights
  • बार कांउसिल ऑफ दिल्ली ने दिया हड़ताल को समर्थन
  • जांच के लिए गठित टीम के सदस्य आज पहुंचेंगे गाजियाबाद
  • जिला जज के तबादले और बर्खास्तगी की मांग
Ghaziabad News : गाजियाबाद में जिला जज न्यायालय में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज पूरे उत्तर प्रदेश में वकील हड़ताल पर रहेंगे। वकीलों की हड़ताल को दिल्ली बार एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा और सचिव अमित कुमार नेहरा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें 29 अक्टूबर को जिला जज अदालत में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में विचार—विमर्श किया गया।

टीम के पांचों सदस्य लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल रहेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की तरफ से मामले की जांच के लिए गठित की गई टीम सोमवार को गाजियाबाद पहुंचेगी। टीम के पांचों सदस्य लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे और पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा लेंगे। उत्तर प्रदेश बार कांउसिल टीम के सदस्य अपनी रिपोर्ट तैयार कर कमेटी के समक्ष रखेंगे जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक जिला जज का तबादला और उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है गाजियाबाद बार एसोसिएशन अपना आंदोलन जारी रखेगा।

जिला जज के कृत्य की घोर निंदा
बैठक में जिला जज के कृत्य की घोर निंदा की गई। इस बारे में उच्च न्यायालय से जिला जज गाजियाबाद के तत्काल निलंबन की मांग की है। जिला जज गाजियाबाद के विरूद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू करने और उनको बर्खास्त करने की मांग भी बार एसोसिएशन ने की है।

बैठक में प्रस्ताव पास किया गया
बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि जिला जज के आदेश पर कोर्ट परिसर में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए। दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कम्रियों के खिलाफ एफआई दर्ज कराई जाए और इसके लिए कमेटी गठित कर जांच कराई जाए।

आंदोलन में सहयोग के लिए उपस्थित
आज होने वाली हड़ताल को उप्र की समस्त बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद बार एसोसिएशन को सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। इसी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति मेरठ और बार कांउसिल आफ उत्तर प्रदेश भी बार एसोसिएशन गाजियाबाद के आंदोलन में सहयोग के लिए उपस्थित रहेगे।  

दिल्ली में भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता  
एडवोकेट राकेश कुमार शर्मा मीडिया प्रभारी बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने गाजियाबाद जिला अदालत में जिला जज की अदालत में पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठी चार्ज की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बार कांउसिल ऑफ दिल्ली, कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ आल बार एसोसिएशन और सभी अधिवक्ता इसके विरोध में हैं।

सभी वकील गाजियाबाद बार एसोसिएशन के साथ
घटना के विरोध में दिल्ली के समस्त अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंनें बताया कि सभी वकील गाजियाबाद बार एसोसिएशन के साथ हैं। जब तक दोषी जज और पुलिस वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा। हड़ताल के बाद आज शाम को पुनः कोऑर्डिनेशन कमेटी मीटिंग कर आगे की कार्यवाही तय करेंगे।

Also Read

पेट्रोलिंग के समय घोंपा चाकू, एक बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

23 Nov 2024 07:54 PM

बुलंदशहर यूपी के रहने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या : पेट्रोलिंग के समय घोंपा चाकू, एक बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले युवक की दिल्ली में हत्या कर दी गई। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी। मृतक दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था... और पढ़ें