Ghaziabad News : टीएचए के लोगों को नहीं मिलेगा गंगाजल, छठ पूजा के बाद घरों में पहुंचेगी पानी की सप्लाई

टीएचए के लोगों को नहीं मिलेगा गंगाजल, छठ पूजा के बाद घरों में पहुंचेगी पानी की सप्लाई
UPT | गाजियाबाद में टीएचए के लोगों को गंगाजल के लिए अभी एक सप्ताह इंतजार करना होगा

Nov 02, 2024 09:09

छठ पूजा के बाद लोगों को गंगाजल की सप्लाई मिलेगी। हरिद्वार से एक नवंबर की रात नहर के लिए पानी छोड़ दिया है। जिससे नहर तक पानी आने में ही दो दिन लगेगा।

Nov 02, 2024 09:09

Short Highlights
  • 1 नवंबर की रात हरिद्वार से नहर में पानी छोड़ा
  • नहर तक पानी आने में अभी लगेगा दो दिन का समय
  • गंगा जल आने के बाद हिंडन नदी की ओर मोड़ा जाएगा 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में टीएचए के लोगों को गंगाजल के लिए अभी एक सप्ताह इंतजार करना होगा। छठ पूजा के बाद लोगों को गंगाजल की सप्लाई मिलेगी। हरिद्वार से एक नवंबर की रात नहर के लिए पानी छोड़ दिया है। जिससे नहर तक पानी आने में ही दो दिन लगेगा।

नहर तक पानी आने में 48 घंटे लगेंगे
गंगाजल प्लांट मैनेजर ब्रह्मानंद ने बताया कि एक नवंबर की रात में पानी छोड़े जाने की बात की गई है। रात में अगर पानी छोड़ा है तो नहर तक पानी आने में 48 घंटे लगेंगे। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर के पानी में गाद अधिक रहती है जो प्रयोग लायक नहीं होता है। इसलिए इसको प्लांट के लिए लिया नहीं जाएगा।

एक नवंबर की रात पानी नहर में छोड़ दिया
प्लांट मैनेजर ने कहा कि अभी यह भी नहीं बताया गया है कितना पानी छोड़ा गया है। केवल बताया गया है कि एक नवंबर की रात पानी नहर में छोड़ दिया है। नहर तक पानी आने में दो दिन लग जाएंगे।

हिंडन नदी की तरफ मोड़ दिया जाएगा
गंगाजल आने के बाद इसे हिंडन नदी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। जिससे कि हिंडन में छठ पूजा व्रतियों के लिए पर्याप्त पानी के बाद गंगाजल प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। प्लांट तक पानी आने के बाद टीएचए के लोगों के घरों में पानी की सप्लाई दी जाएगी। ऐसे में गंगाजल के लिए लोगों को एक सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
 

Also Read

प्रताप विहार प्लांट से रविवार को छोड़ा जाएगा 240 MLD पानी, किल्लत होगी खत्म

2 Nov 2024 03:59 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में सोमवार से फिर मिलेगा गंगाजल : प्रताप विहार प्लांट से रविवार को छोड़ा जाएगा 240 MLD पानी, किल्लत होगी खत्म

शहर में पिछले तीन सप्ताह से पानी की किल्लत का सामना कर रहे निवासियों के लिए राहत की खबर है। रविवार रात या सोमवार से गंगाजल की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी... और पढ़ें