Ghaziabad News : सब्जी के बाद मसालों के बढ़ गए भाव, कीमतों में 20 प्रतिशत का उछाल

सब्जी के बाद मसालों के बढ़ गए भाव, कीमतों में 20 प्रतिशत का उछाल
UPT | गाजियाबाद में मसालों के दाम में आई तेजी

Jul 01, 2024 08:32

काली मिर्च जो कि 800 रुपये प्रति किलो थी वो अब 950 रुपए किलो तक पहुंच गई है। लौंग की कीमत में भी 200 रुपये का इजाफा हुआ है। लौंग अब 1200 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इसी तरह से बड़ी इलायची के दाम 1300 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब...  

Jul 01, 2024 08:32

Short Highlights
  • जीरा का भाव 700 रुपए प्रति किलोग्राम
  • गरम मसाला पर भी बढ़े 15 प्रतिशत दाम
  • लौंग, दालचीनी और सौंठ जैसे मसाले तेज
Ghaziabad News : गाजियाबाद में अब मसालों के दाम में भी तेजी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब मसालों की कीमतों ने मध्यमवर्ग के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी है। गाजियाबाद में सब्जी के बाद अब मसालों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों में ही कई मसालों जैसे जीरा, हल्दी, लाल मिर्च, लौंग, दालचीनी और सौंठ जैसे मसालों के दाम 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

हल्दी 160 रुपए से 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई
मसालों के थोक और फुटकर व्यापारी राजेश ने बताया कि मसाला मंडी में अचानक मसालों के दाम में तेजी आई है। पिछले दो माह में 20 प्रतिशत तक कीमतों में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि जीरा इस समय रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। जबकि हल्दी 160 रुपए से 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।  काली मिर्च जो कि 800 रुपये प्रति किलो थी वो अब 950 रुपए किलो तक पहुंच गई है। लौंग की कीमत में भी 200 रुपये का इजाफा हुआ है। लौंग अब 1200 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इसी तरह से बड़ी इलायची के दाम 1300 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब  1500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। दाल चीनी लकड़ी 500 रुपये प्रति किलो से 600 रुपये प्रति किलो पर पहुंची है। छोटी इलायची 2500 से 2800 रुपये प्रति किलो के दर पर मिल रही है। सोंठ की कीमत जो कि 15 दिन पहले तक 130 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी 30 जून को सोंठ का दाम 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था।  

गरम मसाला के दाम में 20 से 30 प्रतिशत वृद्धि
गरम मसाला के दाम में भी तेजी आई है। मिक्स गरम मसाला इस समय 1800 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। जो कि डेढ़ माह पहले तक 1600 रुपए प्रति किलोग्राम पर था। कश्मीरी मिर्च जो पहले 300-500 रुपये प्रति किलो के रेट पर थी वो अब 500-700 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है। मसालों की महंगाई के पीछे इस बार कम बुआई और कम उत्पादन को कारण बताया जा रहा है।

गरीब और मध्यमवर्ग परिवारों का बिगड़ा बजट
पिछले कुछ दिनों से सब्जी और दालों के दामों में वृद्धि हुई है। जिससे गरीब और मध्यमवर्ग के परिवारों का बजट बिगड़ गया है। दालों के दाम में अभी तक कमी नहीं आई है। इस बीच साग-सब्जियों के दाम बढ़ गए और अब मसालों के दाम ने रुलाना शुरू कर दिया है।

इस कारण से बढ़ रहे हैं मसालों के दाम
इस समय देश में मानसून सीजन चल रहा है पर ये साल 'अल नीनो ईयर' रहने का अनुमान जताया जा रहा है। जिसके चलते कई तरह की फसलों पर इसका असर पड़ा है। मसालों की महंगाई के पीछे इस बार कम बुआई और निम्न उत्पादन को कारण बताया जा रहा है।

Also Read

मेरठ-पौड़ी हाईवे पर टोल प्लाजा के विरोध में भाकियू का धरना प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

2 Jul 2024 09:58 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ-पौड़ी हाईवे पर टोल प्लाजा के विरोध में भाकियू का धरना प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

पहले मेरठ-पौड़ी हाईवे को पूरी तरह से बनाया जाए उसके बाद ही टोल प्लाजा शुरू किया जाए। भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को सुबह भाकियू कार्यकर्ता टोल प्लाजा पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। और पढ़ें