2003-04 में इंदिरापुरम योजना में अपने रिश्तेदारों और परिचितों को गलत तरीके से भूखंड आवंटन का आरोप तत्कालीन जीडीए सचिव श्याम सिंह यादव पर हैं।
Ghaziabad News : 20 साल पहले नियम विरूद्ध हुए जीडीए के आठ भूखंडों का आवंटन निरस्त
Jun 20, 2024 13:33
Jun 20, 2024 13:33
- इंदिरापुरम योजना में तत्कालीन जीडीए सचिव ने रिश्तेदारों को किया था आवंटित
- 2010 में हाईकोर्ट में डाली गई थी भाजपा नेता ने याचिका
- शासन के निर्देश पर जांच में जीडीए के भूखंडों को नियम विरूद्ध आवंटन पाया
उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के समक्ष याचिका 2012 में दायर की गई
इसमें उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के समक्ष याचिका 2012 में दायर की गई थी। इस भूखण्ड आवंटन में जांच एवं परीक्षण हेतु उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी थी। समिति की जॉच आख्या एवं तत्क्रम में की गयी अनुशंसा के क्रम में उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा निम्नानुसार भूखण्डों को निरस्त कर दिया गया है।
इन भूखंडों का आवंटन किया गया निरस्त
1- भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/161, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। उपरोक्त भूखण्ड को वैशाली योजना स्कीम कोड संख्या-592-11ए-06 आवंटन पत्र संख्या-2964 के अन्तर्गत एच0आई0जी0 रचना श्रेणी के आरक्षित भवन के परिवर्तन तें इन्दिरापुरम भूखण्ड योजना में भूखण्ड संख्या जी0के0-।।/161, इन्दिरापुरम आवंटित कर दिया गया। आवंटी श्री धर्म सिंह यादव तत्कालीन सचिव श्री श्याम सिंह के पारिवारिक सदस्य होने के कारण विशेष भूखण्ड आवंटित करना न केवल अनियमित व अवैधानिक था, अपितु इसे अनाधिकृत लाभ पहुंचाये जाने की चेष्टा माना जायेगा। इस कारण भूखण्ड का आवंटन निरस्त किया गया।
2- भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/192, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। उपरोक्त भूखण्ड को भवन संख्या-एस0के0-।।, 277 बी/278 बी एल0आई0जी0 इन्दिरापुरम से परिवर्तित किया गया है। आवंटी भवन के विरूद्ध जमा धनराशि का उपयोग दोनो सम्पत्तियों के सापेक्ष करते हुए आवंटी द्वारा उक्त प्रकरण में जांच प्रचलित होने से पूर्व प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर कभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आवंटी प्राधिकरण को धोखा देकर हानि पहंुचाते हुए भवन एवं भूखण्ड दोनों की रजिस्ट्री अपने पक्ष में कराना चाहते थे। प्रकरण में सन्दर्भित भूखण्ड के आवंटन को अनियमित एवं कथित पाये जाने के कारण आवंटन प्रथम दृष्टया निरस्त किये जाने योग्य पाया गया। आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा अपनी जांच आख्या में पूर्व में उल्लेखित किया था कि वर्ष-1997 के लगभग 07 वर्ष के उपरान्त किस प्रकार परिवर्तन किया गया, यह स्पष्ट नहीं है तथा किसी व्यक्ति विशेष को, जो तत्कालीन सचिव श्री श्याम सिंह की पत्नी हों, विशेष भूखण्ड आवंटित करना न केवल अनियमित व अवैधानिक था, अपितु इसे अनाधिकृत लाभ पहुंचाये जाने की चेष्टा माना जायेगा।
3- भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/194, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। उपरोक्त भूखण्ड को हस्तिानापुरम आवासीय योजना केे प्राधिकरण के तत्कालीन कार्मिकों द्वारा अपरिहार्य कारणों के निरस्त कर दिये जाने के उपरान्त परिवर्तन किये जाने का दावा प्रथम दृष्टया बलहीन व निराधार होने के कारण निरस्त किया गया। प्रश्नगत भूखण्ड में प्रस्तत असत्य/कूटरचित अपंजीकृत पॉवर ऑफ अटोर्नी के माध्यम से श्रीमती सरला यादव द्वार भूखण्ड की रजिस्ट्री कराने का असफल प्रयास किया जा रहा था। अतः फर्जी पावर ऑफ अटार्नी होने के कारण एवं मण्डलायुक्त, मेरठ की जांच आख्या दिनांक 19.04.2011 के आधार पर भूखण्ड का आवंटन निरस्त किया जाता है।
4- भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/195, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। उपरोक्त भूखण्ड को हस्तिानापुरम आवासीय योजना केे प्राधिकरण के तत्कालीन कार्मिकों द्वारा अपरिहार्य कारणों के निरस्त कर दिये जाने के उपरान्त परिवर्तन किये जाने का दावा प्रथम दृष्टया बलहीन व निराधार होने के कारण निरस्त किया गया। प्रश्नगत भूखण्ड में प्रस्तत असत्य/कूटरचित अपंजीकृत पॉवर ऑफ अटोर्नी के माध्यम से श्री राजेश भारद्वाज द्वारा भूखण्ड की रजिस्ट्री कराने का असफल प्रयास किया जा रहा था। अतः फर्जी पावर ऑफ अटार्नी होने के कारण एवं मण्डलायुक्त, मेरठ की जांच आख्या दिनांक 19.04.2011 के आधार पर भूखण्ड का आवंटन निरस्त किया जाता है।
5- भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/196, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। उपरोक्त भूखण्ड को हस्तिानापुरम आवासीय योजना केे प्राधिकरण के तत्कालीन कार्मिकों द्वारा अपरिहार्य कारणों के निरस्त कर दिये जाने के उपरान्त परिवर्तन किये जाने का दावा प्रथम दृष्टया बलहीन व निराधार होने के कारण निरस्त किया गया। प्रश्नगत भूखण्ड की जांच में यह तथ्य सामने आया कि भूखण्ड के तथाकथित आवंटी श्री सुरेन्द्र कुमार जुनेजा की मृत्यु दिनांक 11.07.1995 को हो जाने के उपरान्त उनके स्थान पर किसी अन्य फर्जी व्यक्ति को पेश करते हुए मुख्तारे-आम धारक/दावाकर्ता श्री राजेश भारद्वाज द्वारा अपने पक्ष में भूखण्ड का जी0पी0ए0 पंजीयन कार्यालय सीलमपुर, दिल्ली में दिनांक 14.06.2004 को पंजीकृत कराया गया जबकि मुख्तारे-आमकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार जुनेजा की मृत्यु दिनांक 11.07.1995 को ही हो गयी थी।
6- भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/197, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। उपरोक्त भूखण्ड का परिवर्तन कर्पूरीपुरम आवासीय योजना के समाप्त होने के 14 वर्ष उपरान्त परिवर्तन किये जाने का दावा प्रथम दृष्टया बलहीन व निराधार होने के कारण निरस्त किया गया। 7- भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/200, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। उपरोक्त भूखण्ड को भवन संख्या-एन0के0-।।।/460 एच0आई0जी0 डूप्लैक्स इन्दिरापुरम से परिवर्तित किया गया है। आवंटी भवन के विरूद्ध जमा धनराशि का उपयोग दोनो सम्पत्तियों के सापेक्ष करते हुए आवंटी/आवंटी के वारिसान द्वारा उक्त प्रकरण में जांच प्रचलित होने से पूर्व प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर कभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आवंटी प्राधिकरण को धोखा देकर हानि पहंुचाते हुए भवन एवं भूखण्ड दोनों की रजिस्ट्री अपने पक्ष में कराना चाहते थे। प्रकरण में सन्दर्भित भूखण्ड के आवंटन को अनियमित एवं कथित पाये जाने के कारण आवंटन प्रथम दृष्टया निरस्त किये जाने योग्य पाया गया। आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा अपनी जांच आख्या में पूर्व में उल्लेखित किया था कि वर्ष-1997 के लगभग 07 वर्ष के उपरान्त किस प्रकार परिवर्तन किया गया, यह स्पष्ट नहीं है तथा किसी व्यक्ति विशेष को, जो तत्कालीन सचिव श्री श्याम सिंह के भाई हों, विशेष भूखण्ड आवंटित करना न केवल अनियमित व अवैधानिक था, अपितु इसे अनाधिकृत लाभ पहुंचाये जाने की चेष्टा माना जायेगा।
इसके अतिरिक्त एक अन्य भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/193, इन्दिरापुरम
इसके अतिरिक्त एक अन्य भूखण्ड संख्या-जी0के0-।।/193, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के समक्ष विचाराधीन होने के कारण मा0 न्यायालय को समस्त तथ्यों से अवगत कराते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Also Read
14 Jan 2025 03:35 PM
गाजियाबाद में डेटिंग एप से ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसको गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। और पढ़ें