Ghaziabad Weather News : गाजियाबाद में धूप के बीच बढ़ी ठिठुरन, सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन, जानें आज मौसम का हाल

गाजियाबाद में धूप के बीच बढ़ी ठिठुरन, सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन, जानें आज मौसम का हाल
UPT | Today Ghaziabad Weather

Dec 10, 2024 23:38

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और कम होगा। जिससे ठिठुरन वाली सर्दी और अधिक बढ़ेगी। 

Dec 10, 2024 23:38

Short Highlights
  • न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
  • आने वाले दिनों में और बढ़ेगा सर्दी का असर
  • पहाड़ पर हुई बर्फबारी का असर गाजियाबाद तक 
Ghaziabad Weather News : गाजियाबाद में धूप के बीच ठिठुरन बढ़ रही है। सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन बताया जा रहा है। गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और कम होगा। जिससे ठिठुरन वाली सर्दी और अधिक बढ़ेगी। 

बारिश ने गाजियाबाद मं मौसम बदल दिया
पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को हुई बारिश ने गाजियाबाद मं मौसम बदल दिया है। सोमवार को धूप के बावजूद ठिठुरन बढ़ गई। न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बताया जा रहा है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस
इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गाजियाबाद में सीजन की पहली बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई है। सोमवार को गाजियाबाद सबसे ठंडा रहा। जहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

ठिठुराने वाली सर्दी का और अहसास होगा
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और कम हो जाएगा। इस कारण से ठिठुराने वाली सर्दी का और अहसास होगा। पहाड़ों में बर्फबारी होने से इसका असर गाजियाबाद और एनसीआर में देखने को मिल रहा है। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं सुबह व शाम के समय कोहरा परेशान कर रहा है। 

Also Read

दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

27 Dec 2024 01:13 AM

मेरठ भाजपा नेता के रिश्तेदार की मेरठ में हत्या : दो गोलियां मारकर आल्टो कार में ले गए बदमाश, पटरी पर मिला शव

शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें