25 दिसंबर को मनाएं जाने वाले क्रिसमस के लिए बाजार में रौनक देखते ही बन रही है। दुकानों में क्रिसमस ट्री, डेकोरेशन आइटम्स और सेंटा क्लॉज ड्रेस जैसी सामग्रियों की खरीदारी जोरों पर
Ghaziabad News : गाजियाबाद के बाजार और मॉल में क्रिसमस की बहार
Dec 23, 2024 09:04
Dec 23, 2024 09:04
- गाजियाबाद में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर
- 100 रुपसे से लेकर 2500 रुपये का क्रिसमस ट्री
- जरूरत और बजट के हिसाब से कर रहे खरीदारी
क्रिसमस ट्री 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक
गाजियाबाद के प्रमुख मॉल वर्ल्ड स्क्वायर मॉल, महागुन मेट्रो मॉल, शिप्रा मॉल और दुबई मॉल में क्रिसमस से जुड़ी हर सामग्री उपलब्ध है। शॉप पर हर रेंज के क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं। जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। बाजार में इस समय क्रिसमस ट्री 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है।
क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए डेकोरेशन आइटम्स की भरमार
क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए बाजार में खूबसूरत डेकोरेशन आइटम्स की भरमार है। सेंटा क्लॉज की ड्रेस की डिमांड काफी है। स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर बच्चों को सेंटा क्लॉज की ड्रेस में आने को बोला गया है। इस कारण सेंटा क्लॉज की ड्रेस खूब बिक रही है। सेंटा क्लॉज ड्रेस क्रिसमस सेलिब्रेशन का अहम हिस्सा है। इसके बिना क्रिसमस सेलिब्रेट करने में मजा नहीं आता। बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सभी साइज की सेंटा ड्रेस मौजूद हैं। इन ड्रेस की क्वालिटी बहुत अच्छी है और ये किफायती दामों पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
क्रिसमस से संबंधित सभी सामग्री एक ही जगह पर उपलब्ध
क्रिसमस से संबंधित सभी सामग्री एक ही जगह पर उपलब्ध है। जिससे ग्राहकों को अलग-अलग दुकानों में भटकने की जरूरत नहीं है। इससे उनका समय भी बच रहा है। क्रिसमस की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ बढ़ती जा रही है। क्रिसमस को लेकर जहां ईसाई समुदाय काफी उत्साहित हैं वहीं दूसरी ओर अन्य संप्रदाय के लोग भी क्रिसमस के मौके पर खरीदारी कर रहे हैं और बाजार में खासा जोश और उमंग देखा जा रहा है।
क्रिसमस बाजारों में एक नई चमक और उल्लास लेकर आया
गाजियाबाद के प्रमुख बाजार आरडीसी, तुराबनगर और कविनगर सी ब्लाक मार्केट में क्रिसमस ट्री और क्रिसमस से जुड़ा सामान आसानी से उपलब्ध है। इस साल का क्रिसमस बाजारों में एक नई चमक और उल्लास लेकर आया है, जो हर किसी को आकर्षित कर रहा है।
Also Read
23 Dec 2024 01:22 PM
प्राधिकरण को सभी सम्पत्तियों का विवरण आसान एवं समयबद्ध तरीके के बिना किसी ह्यूमन इंटरफेरेंस के सम्बन्धित अधिकारी को प्राप्त हो सकेगा जिसमें सम्पत्तियों का निस्तारण, भुगतान से प्राप्त धनराशि... और पढ़ें