Ghaziabad News : जीडीए में लागू होगा प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम, संपत्ति का ब्यौरा मिलना होगा आसान

जीडीए में लागू होगा प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम, संपत्ति का ब्यौरा मिलना होगा आसान
UPT | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Dec 23, 2024 15:44

प्राधिकरण को सभी सम्पत्तियों का विवरण आसान एवं समयबद्ध तरीके के बिना किसी ह्यूमन इंटरफेरेंस के सम्बन्धित अधिकारी को प्राप्त हो सकेगा जिसमें सम्पत्तियों का निस्तारण, भुगतान से प्राप्त धनराशि...

Dec 23, 2024 15:44

Short Highlights
  • जीडीए उपाध्यक्ष के सामने कंपनी ने दिया प्रजेंटेशन
  • प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम के तहत मिलेगी सभी जानकारी
  • संपत्तियों की बिक्री और खरीद आदि की मिल सकेगी जानकारी
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सम्पत्तियों की खरीद फरोख्त, संपत्ति में नाम दर्ज और अन्य संबंधित मामले अब आसान हो सकेंगे। जीडीए से संबंधित सभी प्रकार की संपत्तियों का ब्यौरा और उसकी कुंडली एक क्लिक पर अब सामने होगी। इसके लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम यानी पीएमएस व्यवस्था लागू की जाएगी।

जीडीए उपाध्यक्ष के समक्ष प्रजेंटेशन
जिसमें जीडीए सम्पत्ति से संबंधित समस्त जानकारी एवं क्रय/विक्रय, नाम दर्ज आदि की कार्यवाही को जाना जा सकेगा। प्रॉपर्टी मेनेजमेंट सिस्टम 'पीएमएस' की व्यवस्था को लागू किये जाने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष के समक्ष नामित कम्प्यूटर केंद्र के प्रतिनिधि जीपी अग्रवाल एवं उनकी टीम ने प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष के अलावा अपर सचिव, संयुक्त सचिव, ओएसडी-प्रथम, ओएसडी-द्वितीय के साथ प्राधिकरण की टैक्निकल टीम एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।

प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम यानी पीएमएस में होगी ये सुविधा 
प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम यानी पीएमएस के लागू होने के बाद जीडीए से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं आनलाइन हो जाएगी। कम्प्यूटर केंद्र की टीम ने अपने प्रजेंटेशन के दौरान सर्वर, बेव एप्लिकेशन, यूजर एक्सेपटेंस टेस्ट, ई-लॉटरी मेनेजमेंट सिस्टम, रजिस्ट्रेशन फार्म का प्रारूप, बैंक डिटेल्स डॉक्यूमेंटेशन, पेमेंट सिस्टम, चालान मैनेजमेंट सिस्टम, वित्तीय डेसबोर्ड इत्यादि का विस्तृत विवरण दिया।

सभी प्रकार का डाटा पीएमएस सिस्टम के जरिए मिलेगा
प्रॉपर्टी मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत पहले चरण में नई सम्पत्तियों की क्रय-विक्रय, नाम दर्ज, नोड्यूज आदि को डाउनलोड किया जाएगा। दूसरे चरण में लीगेसी डाटा को सिस्टम पर अपडेड किया जायेगा।

प्रत्येक संपत्ति का एक यूनिक आईडी
प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम से प्रत्येक संपत्ति का एक यूनिक आईडी होगा। जो कि लॉगिन आईडी के रूप में कार्य करेगा। जिसका पासवर्ड सम्पत्ति धारक(आबंटी) के पास होगा। प्राधिकरण की बेवसाईट पर लॉगिन कर सम्पत्ति धारक उस संपत्ति की समस्त जानकारी जैसे मूल आवंटी सहित समस्त क्रेताओं का विवरण, भुगतान का विवरण, रजिस्ट्री, कब्जे का दिनांक, बकाया आदि प्राप्त कर सकेगा। इसके लिये प्राधिकरण में व्यक्तिगत रूप से नहीं आना पड़ेगा।

ऑटोमेटिक माध्यम से पेमेंट शिड्यूल तय
इसके लागू होने के बाद ऑटो रिशिड्यूलिंग जो कि ऑफ लाईन माध्यम में एक जटिल और अत्यधिक समय लगने वाली प्रक्रिया है। इसको आसान बनाते हुए ऑटोमेटिक माध्यम से पेमेंट शिड्यूल तय हो सकेगा। इसके अतिरिक्त पारदर्शिता एवं सुगमतापूर्वक जानकारी के साथ-साथ धोखाधड़ी से बचाव भी आवंटी/सम्पत्ति धारक को प्राप्त होगा।

समस्त रिकार्ड की निगरानी भी आसान
प्राधिकरण को सभी सम्पत्तियों का विवरण आसान एवं समयबद्ध तरीके के बिना किसी ह्यूमन इंटरफेरेंस के सम्बन्धित अधिकारी को प्राप्त हो सकेगा जिसमें सम्पत्तियों का निस्तारण, भुगतान से प्राप्त धनराशि, रिशिड्यूलिंग ऑफ पेमेंट, नोड्यूज, अनिस्तारित सम्पत्ति व अन्य समस्त रिकॉर्ड की निगरानी आसानी से ऑनलाईन माध्यम से की जा सकेगी। उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि यह व्यवस्था आगामी बोर्ड बैठक तक अंतिम रूप देते हुये गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष से शुभारंभ कराया जाये।

Also Read

शादी से इंकार करने पर युवक ने युवती की चाकू से गोंदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

23 Dec 2024 04:59 PM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : शादी से इंकार करने पर युवक ने युवती की चाकू से गोंदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि... और पढ़ें