Ghaziabad Weather Today : हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, जानिए आज गाजियाबाद का मौसम अपडेट

हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, जानिए आज गाजियाबाद का मौसम अपडेट
UPT | गाजियाबाद में बूंदाबांदी से भीगी शहर की सड़कें।

Dec 23, 2024 08:52

एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके सक्रिय होने से गाजियाबाद में आज बारिश की संभावना है।  बारिश होने से शहर के तापमान में कमी आएगी।

Dec 23, 2024 08:52

Short Highlights
  • बारिश होने से ठंड का स्तर बढ़ने के आसार
  • मौसम विभाग ने जताई आज बारिश की संभावना
  • एनसीआर में बारिश से एक्यूआई में कमी
Ghaziabad-NCR Weather Today : गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने से ठंड के स्तर में बढ़ोतरी होगी। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में गाजियाबाद में भीषण ठंड देखने को मिलेगी। 

गाजियाबाद में मौसम का हाल
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और शीतलहर का असर एनसीआर और गाजियाबाद के मौसम पर देखने को मिल रहा है। दिसंबर के चौथे सप्ताह में मौसम गाजियाबाद के लोगों की मुश्किल और बढ़एगा। मौसम विभाग के अनुसार, गाजियाबाद के लोगों को आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ बारिश और कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है। आज मौसम विभाग ने गाजियाबाद में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी, जिससे सर्दी का स्तर और बढ़ेगा। 

गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश 
आज मौसम विभाग ने गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश की संभावना जताई थी। आज सुबह गाजियाबाद के देहाती इलाकों और नोएडा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। जिससे मौसम और ठंडा हो गया है।

एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके सक्रिय होने से गाजियाबाद में आज बारिश की संभावना है।  बारिश होने से शहर के तापमान में कमी आएगी। दिसंबर के अंतिम दिनों में गाजियाबाद के लोगों को भीषण ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा। शहर के तापमान की बात करें तो आज गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है।
 

Also Read

बागपत में बुजुर्ग दुकानदार ने कक्षा दो की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

23 Dec 2024 02:23 PM

बागपत Baghpat news : बागपत में बुजुर्ग दुकानदार ने कक्षा दो की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

घेर में 70 साल के बुजुर्ग दुकानदार सुरेश पाल उर्फ पालू ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर घर भेज दिया। और पढ़ें