मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर महीने में चौथी बार प्रयागराज पहुंचे। सोमवार को दोपहर करीब 1:00 बजे सीएम योगी ने महाकुम्भ का जायज़ा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी : दशाश्वमेध घाट पर पूजन और स्वच्छता आरती का शुभारंभ किया, दिए खास निर्देश
Dec 23, 2024 14:39
Dec 23, 2024 14:39
दिसंबर में चौथी बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर महीने में चौथी बार प्रयागराज पहुंचे। सोमवार को दोपहर करीब 1:00 बजे सीएम योगी हेलीकॉप्टर से अरैल क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले टेंट सिटी और अस्थायी सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
दशाश्वमेध घाट पर पूजा और स्वच्छता आरती का शुभारंभ
अरैल निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और "स्वच्छता आरती" कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता महाकुंभ का प्रमुख पहलू होगा।
महाकुंभ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार पहुंचा, जहां उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाओं, और सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उच्च स्तर की मिलनी चाहिए।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी, और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने महाकुंभ की तैयारियों से संबंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन, और सूबेदारगंज सेतु का निरीक्षण किया। इन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लखनऊ के लिए रवाना
निरीक्षण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4:10 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Also Read
23 Dec 2024 06:57 PM
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबेदारगंज फ्लाई ओवर के निरीक्षण के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट में भी यात्रियों के लिए... और पढ़ें