नगर आयुक्त ने बताया कि लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रियों का गाजियाबाद में आगमन होता है। निगम व्यवस्थाओं को संभालने में जुटा है।
Ghaziabad News : दूधेश्वरनाथ मंदिर में बढ़ी कांवड़ियों की भीड़, आज से 24 घंटे के लिए खुलेंगे कपाट
Aug 01, 2024 21:28
Aug 01, 2024 21:28
- 72 घंटे के लिए भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित
- दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे कोई वाहन
- मंदिर परिसर के पास लागू की गई पार्किंग व्यवस्था
48 घंटे के लिए भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित
शहर के भीतर 48 घंटे के लिए भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। शहर में सिर्फ रोडवेज बसें और जरूरी सामान वाले वाहन ही आ जा सकेंगे। शहर में कांवड़ लेकर कांवड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है। इसके चलते रूट डायवर्जन प्लान सख्ती से लागू किया गया है। ये रूट डायवर्जन प्लान दो अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। गाजियाबाद शहर के अंदर किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी।
दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर जाने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। दूधेश्वरनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चौधरी मोड़, रेलवे रोड, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैलाभट्ठा, मेरठ तिराहा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। चौधरी मोड़ से पटेलनगर फ्लाईओवर के बीच सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया है। इनके अलावा लाल कुआं से सीमापुरी के बीच ऑटो का संचालन भी बंद रहेगा।
हल्के वाहनों के लिए खुला रहेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे हल्के वाहनों के लिए खुला रहेगा। पुलिस का कहना है कि इसे डाक कांवड़ियों के आने पर बंद किया जाएगा। आज से डाक कांवड़ आने की संभावना है। हरिद्वार से ऐसी जानकारी मिली है। डाक कांवड़ की संख्या बढ़ने के बाद एक्सप्रेसवे को बंद किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने दूधेश्वर नाथ मंदिर का किया निरीक्षण
निगम तथा पुलिस विभाग की हुई कांवड़ व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में लाइट बैरिकेडिंग तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य योजना बनाई गई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्राचीन मंदिर दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग की व्यवस्था को बढ़ाने, प्रभारी प्रकाश को लाइटों के तारों व लाइटों की मरम्मत पर निरंतर नजर बनाए रखने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने बताया कि लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रियों का गाजियाबाद में आगमन होता है। निगम व्यवस्थाओं को संभालने में जुटा है। मंदिरों के बाहर शिवरात्रि के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा संतुलित कार्य किए जाने के लिए कांवड़ यात्रियों तथा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम जनमानस का ध्यान रखते हुए बेरीकेटिंग को बढ़ाया है।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें