आठ मार्च से अतिरिक्त 17 किलोमीटर सेक्शन के खुलने के बाद से नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या चार गुना हो गई थी। यानी दैनिक औसत यात्री संख्या 3000 से बढ़कर 12000 हो गयी...
Ghaziabad News : नमो भारत ट्रेन में बढ़ी दैनिक यात्री संख्या, 11 अप्रैल को सर्वाधिक यात्रियों ने किया सफर
Apr 12, 2024 18:41
Apr 12, 2024 18:41
- 11 अप्रैल को दिन में 13,500 यात्रियों ने किया नमो भारत ट्रेन में सफर
- मार्च के बाद लगातार बढ़ रही नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या
- नमो भारत ट्रेन दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडॉर पर मोदीनगर नॉर्थ तक संचालित
34 किमी सेक्शन पर साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक संचालित
नमो भारत ट्रेन दिल्ली- गाज़ियाबाद- मेरठ कॉरिडॉर पर अभी 34 किमी के सेक्शन पर साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक संचालित हो रही है। जिसके अंतर्गत 8 आरआरटीएस स्टेशन आम जनता के लिए उपलब्ध हैं। ये स्टेशन हैं- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ व मोदीनगर नॉर्थ। आठ मार्च से अतिरिक्त 17 किलोमीटर सेक्शन के खुलने के बाद से नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या चार गुना हो गई थी। यानी दैनिक औसत यात्री संख्या 3000 से बढ़कर 12000 हो गयी।
इसी क्रम में कल यानि 11 अप्रैल,गुरुवार को सबसे ज्यादा लगभग 13500 यात्रियों नें नमो भारत ट्रेन में सफर किया है। दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडॉर अभी दिल्ली या मेरठ से नहीं जुड़ा है। बल्कि गाज़ियाबाद में अपनी सेवाएं दे रहा है। 21 अक्टूबर से 7 मार्च की अवधि में 5 स्टेशन के साथ सिर्फ 17 किलोमीटर का सेक्शन ही जनता के लिए परिचालित था।
डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट
एनसीआरटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट, 'वन-टैप' या ऑरिजिन-डेस्टिनेशन चयन द्वारा पेपर क्यूआर कोड-आधारित टिकट जैसे विभिन्न टिकटिंग विकल्प प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही यात्री स्टेशनों पर लगाई गई टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) से यूपीआई, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी),डेबिट-क्रेडिट कार्ड और बैंक नोट के जरिए भी पेपर क्यू आर कोड जनरेट कर सकते हैं।
स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें, प्रीमियम में 62 सीट
प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में 6 कोच हैं। एक स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं। प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में प्रीमियम कोच के साथ वाला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके साथ ही, ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, सभी यात्रियों को सहायता और सुविधा के लिए प्रत्येक आरआरटीएस ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट भी उपलब्ध है।
आरआरटीएस स्टेशनों पर व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध
आरआरटीएस स्टेशनों पर व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध है और आवश्यकतानुसार इसका उपयोग किया जा सकता है। स्टेशनों पर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर को आसानी से लाने-ले जाने लिए रैंप एवं बड़ी लिफ्ट लगाई गई हैं। साथ ही दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए, स्टेशन के डिज़ाइन में टैकटाइल पाथ को शामिल किया गया है, जो नेविगेशन में सहायता करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। इसकी मदद से यात्री स्टेशन में प्रवेश से लेकर ट्रेन में चढ़ने तक की यात्रा आसानी से कर सकते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें