5 स्टैंडअप कॉमेडियन को मानहानि का नोटिस : कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में दिव्यांगों का उड़ाया गया था मजाक

कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में दिव्यांगों का उड़ाया गया था मजाक
UPT | शो के विवादित एपिसोड की तस्वीर

Sep 23, 2024 15:11

बता दें गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 में रहने वाले  दिव्यांग डॉक्टर सतेंद्र सिंह 'डॉक्टर विद डिसेबिलिटीज' के संस्थापक हैं। उन्होंने कॉमेडी एंड म्यूजिक कैफे मुंबई सहित 5 कॉमेडियन को मानहानि का नोटिस भिजवाया है...

Sep 23, 2024 15:11

गाजियाबाद न्यूज : फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन और कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को चलाने वाले 'समय रैना' की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल कॉमेडियन समय रैना को गाजियाबाद के एक दिव्यांग डॉक्टर ने मानहानि का नोटिस भेजा है। आरोप है कि समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में  दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाया गया। समय रैना के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो के एक एपिसोड में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए गूंगा, लंगड़ा, बहरा जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया।



5 स्टैंडअप कॉमेडियन को मानहानि का नोटिस
बता दें गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 में रहने वाले दिव्यांग डॉक्टर सतेंद्र सिंह 'डॉक्टर विद डिसेबिलिटीज' के संस्थापक हैं। उन्होंने कॉमेडी एंड म्यूजिक कैफे मुंबई सहित 5 कॉमेडियन को मानहानि का नोटिस भिजवाया है। यूट्यूब, 'द हैबिटेट' कॉमेडी एंड म्यूजिक कैफे मुंबई, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना, कॉमेडियन निशांत तंवर (जोक सिंह), सोनाली ठक्कर, विपुल गुप्ता और संतोष पात्रा को मानहानि नोटिस भेजा गया है। बता दें ये सभी उस एपिसोड के पैनल में शामिल थे।

एपिसोड हटाने और माफ़ी मांगने की मांग
नोटिस जारी कर, यह मांग की गई है कि यूट्यूब सहित सभी प्लेटफार्म से विवादित एपिसोड हटाया जाए और कॉमेडियन सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर खेद व्यक्त करें। नोटिस भिजवाने वाले डॉक्टर सतेंद्र सिंह ने कहा- इस पूरे एपिसोड में दिव्यांग व्यक्तियों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए गए हैं। इन बयानों से मेरा अपमान हुआ है। मेरी गरिमा का हनन हुआ है। मुझे मानसिक रूप से पीड़ा पहुंची है। कॉमेडियन कलाकारों को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो कोर्ट केस करूंगा।

Also Read

गनौली गांव के बॉबी बंसल ने EPFO परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया, क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन

24 Sep 2024 12:50 AM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा : गनौली गांव के बॉबी बंसल ने EPFO परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया, क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन

गनौली गांव में गर्व और हर्ष का माहौल तब चरम पर पहुंच गया, जब गांव के होनहार युवा बॉबी बंसल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित कर्मचारी... और पढ़ें