व्यापारियों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण कराया जाए। जनपद की पहचान उद्योग नगरी की है। जनपद के व्यापारियों को उद्योग के लिए अनुकूल माहौल दिया जाए।
Ghaziabad News : व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
Sep 23, 2024 19:18
Sep 23, 2024 19:18
- जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक
- व्यापार बंधु बैठक से पूर्व विभागों ने किया कई शिकायतों का निस्तारण
- बैठक में नगर निगम, जीडीए, पुलिस, विद्युत, नगर पालिकाओं व अन्य विभागीय अधिकारी रहे उपस्थित
व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत कार्यवाही करते हुए निस्तारण
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि बैठक का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत कार्यवाही करते हुए निस्तारण करना है। अगर व्यापारियों को कोई समस्या है तो वह अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। हमारी प्राथमिकता है कि व्यापारियों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण कराया जाए। जनपद की पहचान उद्योग नगरी की है। जनपद के व्यापारियों को उद्योग के लिए अनुकूल माहौल दिया जाए। बैठक में शुक्र बाजार चौक पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था सही कराने, मुरादनगर रावली रोड के पास सुलभ शौचालय, मलिक नगर के पास खुले नाले, जाम के कारण सिहानीगेट से घंटाघर वाले रास्ते पर बैट्री रिक्शा बंद कराने, नवयुग मार्केट में प्रकाश व्यवस्था, सेठ मुकंद लाल इण्टर कालेज के पास ट्रैफिक व्यवस्था हेतु कट जैसे कई मुद्दे बैठक में उठाये गये।
सड़क को क्षतिग्रस्त बताते हुए मरम्मत की मांग
बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की ओर से लाल कुआं नंबर 24 पेट्रोल पंप के सामने से सरे होम्स व मानसरोवर कालोनी तक जाने वाली सड़क को क्षतिग्रस्त बताते हुए मरम्मत की मांग की गई। मरम्मत के लिए जिलाधिकारी की ओर से नगर निगम व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित सड़क का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व अन्य मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, राज्य कर विभाग से संयुक्त आयुक्त श्रीराम गौंड, संयुक्त आयुक्त जिलाजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विशाल पुंडीर व व्यापार संगठनों की ओर से संदीप बंसल और प्रीतम लाल व अन्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन विनय कुमार गौतम उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर गाजियाबाद द्वारा किया गया।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें