हरनंदीपुरम टाउनशिप : जीडीए और तहसील की टीम मिलकर करेगी जमीन की पैमाइश

जीडीए और तहसील की टीम मिलकर करेगी जमीन की पैमाइश
UPT | हरनंदीपुरम टाउनशिप को लेकर जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह।

Dec 16, 2024 09:07

जीडीए करीब दो दशक बाद नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम के रूप में ला जा रहा है। योजना को लेकर जीडीए अधिकारी काफी उत्साहित हैं।

Dec 16, 2024 09:07

Short Highlights
  • बैनामों को देखकर तैयार होगी किसानों की सूची
  • कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • जल्द शुरू होगी हरनंदीपुरम में जमीन खरीद प्रक्रिया  
Ghaziabad Haranandipuram Township :  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की नई टाउनशिप हरनंदीपुरम को बसाने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए जमीन खरीद को लेकर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स भी उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि जीडीए और तहसील की टीम योजना के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश करेगी। जमीन को चिन्हित कर सूची तैयार की जाएगी। जमीन का संबंधित विभागों से मूल्यांकन कराने के बाद भूमि को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बैनामे देखकर किसानों की सूची तैयार
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए और जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से मिलकर संबंधित ग्रामों के उन काश्तकारों की सूची तैयार करेगी। जिनकी भूमि योजना के लिए खरीदी जानी है। इसके लिए निबंधन विभाग से पिछले छह माह में हुए बैनामों की सूची मांगी है। जिससे कि उन बैनामों के आधार जमीन का बाजार भाव तय करके किसानों से बात की जा सके और हरनंदीपुरम योजना के लिए जमीन जुटाने के काम आगे बढ़ सके। बैठक में अधिकारियों ने योजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की भूमि क्रय हेतु दर निर्धारण पर विस्तृत चर्चा की।

462 ‌हेक्टेयर जमीन खरीदेगा जीडीए
जीडीए अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्राधिकरण द्वारा ग्राम शमशेर, मथुरापुर, भनेड़ाखुर्द, चम्पतनगर, भोवापुर, नंगला फिरोज मोहनपुर, शाहपुर निजमोरटा एवं मोरटा में लगभग 520 हेक्टेयर भूमि पर हरनंदीपुरम आवासीय योजना प्रस्तावित है। इसमें से लगभग 462 हेक्टेयर भूमि क्रय की जाएगी। प्रस्तावित योजना के क्षेत्र में प्राधिकरण के पास लगभग 11 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है और अवशेष ग्राम सभा की भूमि का पुर्नग्रहण किया जाएगा।

दो दशक बाद जीडीए की आवासीय योजना
जीडीए करीब दो दशक बाद नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम के रूप में ला जा रहा है। योजना को लेकर जीडीए अधिकारी काफी उत्साहित हैं। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि नई योजना से सुनियोजित विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे लोगों को उनके सपनों का आ‌शियाना जल्द मिलेगा। कलेक्ट्रेट में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जीडीए वीसी अतुल वत्स, जीडीए सचिव आरके सिंह, एडीएम एलए, एडीएम एफआर, अर्जन प्रभारी (जीडीए) और एसडीएम गाजियाबाद आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read

यूपी में भीषण शीतलहर का अलर्ट, इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, गिरेगा तापमान

16 Dec 2024 09:49 AM

मेरठ Weather Update : यूपी में भीषण शीतलहर का अलर्ट, इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, गिरेगा तापमान

अभी 25 दिसंबर तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश में पश्चिम से पूरब तक ठंड पड़ रही है। और पढ़ें