हरनंदीपुरम योजना 501 हेक्टेयर में विकसित की जा रही है। इसके तहत क्षेत्र में सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें हरित क्षेत्र,आधुनिक आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
Ghaziabad News : हरनंदीपुरम के आसपास अवैध निर्माण पर जीडीए की सख्ती
Jan 20, 2025 09:12
Jan 20, 2025 09:12
- उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने किया हरनंदीपुरम योजना का निरीक्षण
- किसानों ने उठाया था अवैध कॉलोनियों के निर्माण का मुददा
- हरनंदीपुरम के आसपास बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को टीम गठित
जीडीए वीसी द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार
अवैध कालोनियों/निर्माणों पर न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सख्ती की जाएगी। ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण हरनंदीपुरम् योजना में तथा आसपास अवैध निर्माण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। हरनंदीपुरम टाउनशिप के निरीक्षण के दौरान विशेष टीम का गठन कर सभी अवैध कालोनियों और निर्माणों को शीघ्र ध्वस्त करने के निर्देश जारी किए।
जेसीबी मशीन और पुलिस बल की सहायता से तुरंत ध्वस्त करवाया
निरीक्षण के दौरान एक बड़े निर्माण को तीन जेसीबी मशीन और पुलिस बल की सहायता से तुरंत ध्वस्त करवाया गया। इसी के साथ अन्य निर्माणों पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गए। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि हमारा उद्देश्य विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है। अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता को इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है।
अवैध कालोनियों में भूखंडों या मकानों की खरीद-फरोख्त न करें
उन्होंने कहा कि ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि अवैध कालोनियों में भूखंडों या मकानों की खरीद-फरोख्त न करें। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे भविष्य में गंभीर वित्तीय और कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
501 हेक्टेयर में विकसित की जा रही हरनंदीपुरम योजना
हरनंदीपुरम योजना 501 हेक्टेयर में विकसित की जा रही है। इसके तहत क्षेत्र में सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें हरित क्षेत्र,आधुनिक आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उपाध्यक्ष ने सभी टीम को निर्देश दिए हैं कि हरनंदीपुरम योजना का विकास एवम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और प्राधिकरण की नीतियों के अनुसार समयबद्ध तरीके से लागू किए जाएं।
Also Read
20 Jan 2025 10:51 AM
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर सघन गश्त के साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। और पढ़ें