जिलाधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद जनपद में माइग्रेटरी पॉपुलेशन अधिक होने के कारण एचआईवी,एड्स बीमारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक
Ghaziabad News : एचआईवी के हाईरिस्क में शहर, जागरूकता के लिए लगाए जाएंगे शिविर
Nov 12, 2024 08:57
Nov 12, 2024 08:57
- स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक सुधार हेतु बनाएं बेहतर प्लानिंग
- डीएम ने ली जिले में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की जानकारी
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
जनपद में माइग्रेटरी पॉपुलेशन अधिक
जिलाधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद जनपद में माइग्रेटरी पॉपुलेशन अधिक होने के कारण एचआईवी,एड्स बीमारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और एचआईवी,एड्स रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा नामित किए गए हैं टीआई,एनजीओ को आगामी सप्ताह में आयोजित होने वाले स्वास्थ शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जॉच करवाना सुनिश्चित करें।
यूपीएसएसीएस की गाइडलाइन के अनुसार
यूपीएसएसीएस की गाइडलाइन के अनुसार दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक माह प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जनपद में एचआईवी,एड्स बीमारी की रोकथाम में लगे एनजीओ के कार्यों तथा उनकी रिपोर्टिंग एवं हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ शिविरों की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नामित कर इनकी प्रत्येक माह की रिपोर्ट रिव्यू कराए।
एनजीओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एनजीओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव ने विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों, समाजसेवियों दिशा के प्रतिनिधियों तथा एनजीओ,टीआई के प्रतिनिधियों का बैठक में भाग लेने पर धन्यवाद अदा दिया। जिला अधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।
Also Read
14 Nov 2024 05:31 PM
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है। और पढ़ें