ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही अब घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
ईस्टर्न पेरिफेरल पर जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ा : इलाज के दौरान 2 अन्य की मृत्यु, कुल 6 की हुई मौत
Jun 16, 2024 19:35
Jun 16, 2024 19:35
कैसे हुआ हादसा?
गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रात करीब 2 बजे रेवाड़ी गांव के पास एक आइसर कैंटर और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 24 अन्य घायल हो गए। सभी यात्री हरियाणा के गन्नौर से उत्तर प्रदेश के हरदोई जा रहे थे।
कारणों का पता लगा रही पुलिस
आईसर कैंटर में कुल 37 लोग सवार थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, एक्सप्रेसवे किनारे खड़ा एक ट्रक आइसर कैंटर से टकरा गया। हादसे में कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे लोग सड़क पर गिर पड़े। मृतकों की पहचान इरशाद (20), नाजुमुन (60), सबीना (21) और माया देवी (40) के रूप में हुई है। सभी मृतक हरदोई जिले के मझला थाने के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन तेज गति और ट्रक चालक की लापरवाही इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है।
Also Read
23 Nov 2024 09:26 PM
हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है। और पढ़ें