Ghaziabad News : गाजियाबाद को मिला अपना ऐप, अब घर बैठे मिलेंगी 66 प्रकार की सेवाएं

गाजियाबाद को मिला अपना ऐप, अब घर बैठे मिलेंगी 66 प्रकार की सेवाएं
UPT | ऐप दिखाते लोग

Mar 11, 2024 19:58

गाजियाबाद 311 एप का शुभारंभ महापौर की अध्यक्षता में किया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा महापौर सुनीता दयाल का पुष्प भेंट कर स्वागत किया...

Mar 11, 2024 19:58

Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें गाजियाबाद 311 एप का शुभारंभ महापौर की अध्यक्षता में किया गया, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा महापौर सुनीता दयाल का पुष्प भेंट कर स्वागत किया, अतिथियों में विधायक अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल, करनल टीपीएस त्यागी, एचडीएफसी बैंक से अक्षय कुमार दीक्षित तथा सीडीओ उपस्थित रहे, शहर सभी मा. पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित हुए, कई सामाजिक संस्थाएं तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए, उपस्थित जनों ने गाजियाबाद 311 एप के भव्य शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी तथा गाजियाबाद नगर निगम टीम का उत्साहवर्धन किया।

यह है पूरा मामला
नगर आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया तथा उनका जन समस्याओं की त्वरित समाधान हेतु गाजियाबाद 311 अप की विस्तृत जानकारी दी, गाजियाबाद 311 ऐप के माध्यम से जन समस्याओं का कम समय में निस्तारण हो सकेगा बताया गया तथा बारीकी से समस्याओं का गहन अध्ययन कर अधिकारी समाधान की कार्यवाही करेंगे जानकारी दी गई इस प्रकार के ऐप से क्षेत्रीय पार्षदों तथा अधिकारियों का विशेष समन्वय जन समस्याओं के समाधान में लाभकारी होगा, नगर आयुक्त द्वारा शहर निवासियों को बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम उक्त अप के माध्यम से कम समय में बेहतर कार्य कर सकेंगे सभी अधिकारियों व टीम को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी समस्या भी इस ऐप के माध्यम से त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत निस्तारित होगी। महापौर सुनीता दयाल द्वारा गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों के द्वारा जन समस्याओं के समाधान में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही सही प्रकार से ऐप काम करें इस पर विशेष जोर देते हुए सभी अधिकारियों को मंच के माध्यम से निर्देश भी दिए, गाजियाबाद 311 ऐप शहर वासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा तथा स्मार्ट वर्किंग से गाजियाबाद स्मार्ट होगा शहर वासियों को शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में उपस्थित शहर विधायक अतुल गर्ग द्वारा गाजियाबाद नगर निगम कार्यशैली की बदलते स्वरूप को देखते हुए कार्यों के प्रशंसा की तथा शहर हित में त्वरित कार्यवाही पर गाजियाबाद नगर निगम कार्य करे मोटिवेट किया गया।

ऐप का शुभारंभ
कार्यक्रम के अंतिम चरण में महापौर तथा अन्य अतिथियों द्वारा मिलकर गाजियाबाद 311 अप का शुभारंभ किया तथा उपस्थित जनों को ऐप डाउनलोड कराया गया तथा ऐप की संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई पूरी प्रक्रिया के माध्यम से जागरूक निवासियों ने ऐप का इस्तेमाल शुरू किया तथा गाजियाबाद नगर निगम टीम को बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम के अंत में नगर आयुक्त द्वारा सभी क्षेत्रीय पार्षदों का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया अतिथियों का धन्यवाद किया तथा गाजियाबाद नगर निगम टीम व अन्य अधिकारियों को भी बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी शहर वासियों को नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि गाजियाबाद नगर निगम 24 घंटे जन समस्याओं के समाधान में जुटा हुआ है आने वाले समय मे स्मार्ट वर्किंग से स्मार्ट कार्य होगा जोकि सराहनीय हैं कार्यक्रम में उपस्थित जनों द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम के बढ़ते कदम को देखते हुए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम ज़ीरो वेस्ट किया गया। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर के विकास में निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसके सहयो6 के लिए एच डी एफ सी बैंक द्वारा सी एस आर फंड के माध्यम से 311 एप में और उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य सहयोग किया गया है साथ ही सभी वार्डों में बेहतर कार्य हो रहा है स्वच्छता के क्षेत्र में भी गाजियाबाद नगर निगम भारतवर्ष में टॉप 3 में स्थान प्राप्त करें जिसके लिए लगातार कुशल नेतृत्व में कार्य हो रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी ने ऐप डाउनलोड किया तथा ऐप डाउनलोड करने के उपरांत शहर वासियो में उत्साह देखा गया, कार्यक्रम में उपस्थित गन माननीय ने जागरुक होकर ऐप डाउनलोड करने के उपरांत अपनी खुशी जाहिर की, महापौर द्वारा स्वच्छता तथा पहले मतदान फिर जलपान की शपथ दिलाई गई, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद दिया गया।

Also Read

आवासीय प्लॉट योजना को नहीं मिल रहे खरीदार, पंजीकरण की तारीख फिर बढ़ी

5 Oct 2024 01:36 PM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : आवासीय प्लॉट योजना को नहीं मिल रहे खरीदार, पंजीकरण की तारीख फिर बढ़ी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना को अब तक खरीदार नहीं मिल पाए हैं, जिसके चलते योजना की पंजीकरण तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। और पढ़ें