Ghaziabad Lok Sabha election : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, सीडीओ अभिनव गोपाल बोले- एक ही लक्ष्य-एक ही नारा, मतदान करना कर्त्तव्य है हमारा

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, सीडीओ अभिनव गोपाल बोले- एक ही लक्ष्य-एक ही नारा, मतदान करना कर्त्तव्य है हमारा
UPT | गाजियाबाद लोकसभा चुनाव स्वीप प्रभारी सीडीओ अभिनव गोपाल आईएमएस में युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए।

Apr 02, 2024 23:29

कॉलेजों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गाजियाबाद सीडीओ अभिनव गोपाल नोडल प्रभारी स्वीप की अध्यक्षता में कार्यक्रम...

Apr 02, 2024 23:29

Short Highlights
  • गाजियाबाद स्वीप नोडल प्रभारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 
  • गाजियाबाद सीडीओ ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को किया मतदान के लिए जागरूक
  • छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
Ghaziabad News : गाजियाबाद के डासना स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज गाजियाबाद (आईएमएस) और इंटीग्रेटेड एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (इनमंटेक) के कॉलेजों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोडल प्रभारी स्वीप और गाजियाबाद सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का लक्ष्य फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए दिशा-निर्देशों के क्रम में मतदाता को उसके अधिकार बताना था। 

मतदान के दिन हमारा एक ही लक्ष्य
स्वीप नोडल प्रभारी और सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहा कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है। नए मतदाता को मतदान में भाग लेना चाहिए। इसके साथ ​ही मतदान के दिन हमारा एक ही लक्ष्य और लोगों को मतदान करने के लिए एक ही नारा होना चाहिए कि मतदान करना हमारा कर्त्तव्य है।

मतदाता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक
कार्यक्रमों में कॉलेज महानिदेशकों ने मतदान की महत्ता के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया। आईएमएस के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, स्वीप टीम की समन्वयक पूनम शर्मा ने बच्चों के बीच मतदान विषय पर क्विज कराया गया जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बंध में प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को पारितोषिक भी प्रदान किये गए।

लोगों को मतदान की शपथ दिलाई
कॉलेज के छात्रों/छात्राओं ने मतदान को सफल बनाने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किये। समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय ने संक्षिप्त सम्बोधन में छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर मतदान की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश छारिया, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Also Read

मुश्ताक, सुनील पाल के बाद तीसरा कौन! किडनैपर्स की लिस्ट थी में कई फिल्मी हस्तियां

11 Dec 2024 09:23 PM

मेरठ Comedian Sunil Pal kidnapping case : मुश्ताक, सुनील पाल के बाद तीसरा कौन! किडनैपर्स की लिस्ट थी में कई फिल्मी हस्तियां

जिस तरह से मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती की रकम वसूली गई। ऐसे ही अन्य फिल्मी हस्तियां भी किडनैपर्स के निशाने पर थी। और पढ़ें