Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में दो दिन में 23 गड्ढे भरकर टूटने से बचाई करोड़ों रुपये की सड़कें

गाजियाबाद में दो दिन में 23 गड्ढे भरकर टूटने से बचाई करोड़ों रुपये की सड़कें
UPT | गाजियाबाद में नगर निगम का दस्ता सड़क में गड्ढे को भरता हुआ।

May 22, 2024 21:50

महानगर के अन्य जोन और वार्डों में यह दस्ता गाड़ी कार्य शुरू करेगी। जिससे वार्डो की सड़कें एवं मुख्य सड़कों को पूरे साल गड्ढा मुक्त रहे...

May 22, 2024 21:50

Short Highlights
  • गाजियाबाद नगर निगम का दस्ता कर रहा शहर को गड्ढा मुक्त 
  • पार्षद बताएंगे अपने वार्ड का गड्ढा, अवर अभियंता वार्ड वाइज भरेंगे गड्ढा
  • रोजाना रोस्टर बनकर काउंट होंगे गड्ढे व बिटुमिनस पैच
Ghaziabad News : गाजियाबाद महानगर को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर निगम के अधिकारी और महापौर सुनीता दयाल ने एक रूपरेखा तैयार की है। इसके लिए निगम से एक दस्ता गठित किया गया है। जो कि निगम सीमा के अंतगर्त सभी वार्डों में घूमकर सड़कों के गड्ढे भरने का काम करेगा।

गोविंदपुरम की आंतरिक सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य
शुरुआत में कविनगर ज़ोन के गोविंदपुरम की आंतरिक सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य से इसकी शुरूआत हुई है। इसी तरह से महानगर के अन्य जोन और वार्डों में यह दस्ता गाड़ी कार्य शुरू करेगी। जिससे वार्डो की सड़कें एवं मुख्य सड़कों को पूरे साल गड्ढा मुक्त रहे। इससे बरसात के बाद होने वाले गड्ढों पर सड़क के कार्य की लागत को बचाया जा सकेगा। 

महापौर ने गाजियाबाद गड्ढा मुक्ति अभियान चलाते हुए
सड़कों पर किसी कारण से गड्ढे हो जाते हैं जो बरसात खत्म होने तक पूरी सड़क को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। इन पर फिर से सड़क निर्माण होता है। जिससे नगर निगम को वित्तीय हानि होती है। जिसको लेकर महापौर ने गाजियाबाद गड्ढा मुक्ति अभियान चलाते हुए एक दस्ता बनवाया। 

वार्डो में सभी पार्षदगण वार्डो के गड्ढे का चयन कर लें
महापौर ने बताया कि शहर के सभी वार्डो में सभी पार्षदगण वार्डो के गड्ढे का चयन कर लें और अपने अवर अभियंता से संपर्क कर ले। अवर अभियंता वार्ड वाइज गड्ढा भरने का चयन कर गड्ढा भरेंगे। इसके अलावा शहरवासी भी देखें कहीं गड्ढा है तो संपर्क करें तो उनके यहां भी सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। सभी जोन के अवर अभियंता रोजाना रोस्टर बनकर काउंट करेंगे गड्ढे व बिटुमिनस पैच जिसका रेकॉर्ड रहेगा। 

Also Read

बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

7 Jul 2024 11:19 PM

मेरठ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने की घोषणा : बोले-यूपी में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पड़े पद, अस्पतालों में बढ़ेंगी ये सुविधाएं 

अस्पतालों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े डॉक्टरों के पद के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही इसके लिए भर्ती शुरू होगी। उन्होंने ने सभी सीएमओ से खाली पद भरने के लिए जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से साक्षात्कार शुरू करने को कहा। और पढ़ें