Ghaziabad News : जबरन पढ़वाता था नमाज, धर्म बदलने की रखी थी शर्त, लव जिहाद का आरोपी फराज गिरफ्तार

जबरन पढ़वाता था नमाज, धर्म बदलने की रखी थी शर्त, लव जिहाद का आरोपी फराज गिरफ्तार
UPT | लव जिहाद का आरोपी फराज

Dec 19, 2024 14:40

युवती उससे शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी। जब फराज ने धर्म बदलने की शर्त रखी तो वह इसको करने के लिए भी तैयार हो गई और उसने घर पर ही नमाज पढ़ना भी शुरू कर दिया...

Dec 19, 2024 14:40

Short Highlights
  • धर्मांतरण की शिकार युवती ने की थी आत्महत्या 
  • आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल 
  • युवती ने आत्महत्या से पहले 120 बार काॅल की थी 
Ghaziabad News : युवती को लव जिहाद में फंसाकर जबरन धर्म बदलवाने और उसको ड्रग्स देकर सेक्स करने के आरोपी फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी फराज के चक्कर में फंसकर युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती ने आत्महत्या करने से पहले करीब 120 बार आरोपी फराज को ुफोन किया था। लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया और फोन नहीं उठाया। जबकि युवती फराज से शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी। जब फराज ने धर्म बदलने की शर्त रखी तो वह इसके लिए भी तैयार हो गई और उसने घर पर ही नमाज पढ़ना भी शुरू कर दिया था।

आत्मदाह करने से पहले फराज को 120 बार कॉल की
गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में 11 दिसंबर को युवती के आत्मदाह के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिल्ली के शाहदरा निवासी फराज अथर को गिरफ्तार किया है। आत्मदाह करने से पहले युवती ने फराज को 120 बार कॉल की। लेकिन फराज ने कॉल नहीं उठाई। इसके बाद युवती ने वॉइस रिकॉर्डिंग भेज कर कहा कि मेरे पास अब कोई चारा नहीं है। 

मेरी गलती थी कि मैं तुम पर भरोसा किया 
मेरी गलती थी कि मैं तुम पर भरोसा किया और तुमने मुझे धोखा दिया... इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं। इसके बावजूद भी फराज ने पलट कर युवती को कोई जवाब नहीं दिया। जांच में पता चला है कि 5 दिसंबर को युवती और फराज की शादी तय हुई थी। नवंबर में ही दोनों की सगाई भी नामचीन होटल में हुई थी इसमें दोनों के परिवार के लोग शामिल हुए थे। छानबीन में सामने आया है कि वह चार माह की गर्भवती थी। सभी तैयारी होने के बाद शादी से मना करने पर ही युवती तनाव में आ गई और उसने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया।

युवती के पिता की संपत्ति पर आरोपी फराज की नजर
फराज अथर की निगाह युवती के पिता के नाम 20 करोड़ की संपत्ति पर थी। युवती को अपने वश में करने के लिए वह दो साल से युवती को ड्रग्स दे रहा था। पुलिस को युवती के कमरे से कुरान, हदीस और युवती की डायरी मिली है। जिसमें धर्मांतरण से लेकर नमाज पढ़ने और मुस्लिम रीति-रिवाज के बारे में जानकारी दी गई है। डीसीपी नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती और फराज की मुलाकात करीब 5 साल पहले दोस्त की शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों के नंबर आदान.प्रदान हो गए। दोनों बातचीत करने लगे। नजदीकी बढ़ गई तो फराज ने युवती से शादी करने की बात कही।

2021 में होनी थी शादी
2021 में शादी होनी तय हुई थी। तब युवती गर्भवती हो गई थी। उस समय भी फराज ने परिवार की कुछ जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद शादी करने की बात कही थी। इसके बाद युवती का गर्भपात करा दिया गया था। तभी फराज को यह पता चला था कि युवती के पिता के नाम 20 करोड़ की संपत्ति है। इसके बाद उसने युवती से पैसे की मांग शुरू कर दी।

फराज जान-बूझकर रखता था अजीबोगरीब शर्तें
पुलिस को साढ़े छह लाख के लेनदेन का रिकॉर्ड भी मिला है और पैसा नगद देने की बात सामने आई है। डीसीपी ने बताया कि फराज के प्रेम जाल में फंसकर युवती उस पर भरोसा कर रही थी, लेकिन फराज का इरादा था कि वह उससे शादी नहीं करेगा और पैसा लेकर फरार हो जाएगा। यही वजह थी कि वह लगातार अपने बयान बदलकर कुछ ऐसी शर्तें रखता था, जिससे युवती उससे शादी करने से मना कर दे।

युवती कुछ भी करने को तैयार थी
युवती उससे शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी। जब फराज ने धर्म बदलने की शर्त रखी तो वह इसको करने के लिए भी तैयार हो गई और उसने घर पर ही नमाज पढ़ना भी शुरू कर दिया था। डायरी में नमाज पढ़ने से लेकर मुस्लिम धर्म के बारे में सभी रीति.रिवाज और अन्य जानकारियां एक.एक करके लिखी गई हैं। 5 साल में कई बार वह युवती को बाहर घूमने के लिए भी ले गया था।

Also Read

 मेरठ से अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये है पूरा टाइम टेबल

19 Dec 2024 04:13 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ से अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये है पूरा टाइम टेबल

वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार होने से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को अब दिल्ली या गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। अब मेरठ से ही वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अयोध्या और वाराणसी तक लोग जा सकेंगे।  और पढ़ें