वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार होने से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को अब दिल्ली या गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं होगी। अब मेरठ से ही वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अयोध्या और वाराणसी तक लोग जा सकेंगे।
Meerut News : मेरठ से अयोध्या होकर वाराणसी तक चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये है पूरा टाइम टेबल
Dec 19, 2024 16:13
Dec 19, 2024 16:13
- रेलवे ने जारी की समय सारणी
- मेरठ से 12 घंटे में पहुंचाएगी वाराणसी
- मेरठ से सुबह 6.30 बजे चलकर शाम को पहुंचेगी वाराणसी
व्यापारियों और श्रद्धालुओं को लाभ
वंदे भारत एक्सप्रेस के अयोध्या और वाराणसी तक चलने से व्यापारियों और श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। मेरठ के उद्यमियों को वाराणसी या अयोध्या जाने के लिए पहले गाजियाबाद या दिल्ली से ट्रेन पकड़नी होती थी। बता दें मेरठ लखनऊ वंदे भारत का संचालक 31 अगस्त को हुआ था। मेरठ के लोग काफी पहले से वाराणसी और अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढे़ं : Ghaziabad News : जीडीए वीसी ने मुख्य द्वार पर लगवाया ताला, 40 कर्मचारियों का काटा वेतन
वंदे भारत एक्सप्रेस को वाया अयोध्या वाराणसी चलाने का फैसला रेलवे ने लिया
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस चलने पर लोगों का कहना था कि मेरठ से लखनऊ के लिए पहले से दो ट्रेनें हैं। जिनमें एक नौचंदी एक्सप्रेस जो कि लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक जाती है। जबकि दूसरी ट्रेन राज्यरानी है। जो उसी दिन शाम को मेरठ वापस लौट आती है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से उसको यात्री कम मिल रहे थे। इन सबको देखते हुए ही वंदे भारत एक्सप्रेस को वाया अयोध्या वाराणसी चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है।
मेरठ से वाराणसी 12 घंटे में
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ से वाराणसी की दूरी 12 घंटे में तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से सुबह 6.30 बजे चलकर शाम को 6.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार वाराणसी से सुबह 9 बजे चलकर यह ट्रेन 9 बजे रात को मेरठ पहुंचेगी। दूरी अधिक होने के कारण वंदे भारत ट्रेन के दो रैक चलाए जाएंगे।
यह भी पढे़ं : सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर : नोडल अधिकारी ने खेड़की में जन चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
22490 मेरठ सिटी वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
मेरठ सिटी स्टेशन - 6.35 बजे
मुरादाबाद - 8.35/8.40 बजे
बरेली - 9.56/9.58 बजे
लखनऊ दोपहर - 1.45/1.55 बजे
अयोध्या - शाम 3.53/3.55 बजे
वाराणसी - शाम 6.25 बजे
22489 वाराणसी-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी - सुबह 9.10 बजे
अयोध्या - सुबह 11.40 बजे/ 11.42 बजे
लखनऊ - दोपहर 1.40 बजे/ 1.50 बजे
बरेली - शाम 6.50 बजे/ 6.55 बजे
मुरादाबाद - शाम 6.50 बजे/6.55 बजे
मेरठ सिटी - रात 9.09 बजे