गाजियाबाद स्थित स्लाटर हाउसों को एनओसी देने में जमकर धांधली की गई है। इनको मांस निर्यात की अनुमति में भी खेल किया गया है। ये सारा खेल प्रदेश स्तर के अधिकारियों द्वारा खेला गया।
Ghaziabad News : प्रदेश में मांस निर्यात में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर, स्लॉटर हाउस में भैंस का कटाना सबसे अधिक
Nov 14, 2024 08:59
Nov 14, 2024 08:59
- अलीगढ़ के बाद गाजियाबाद से सबसे अधिक मीट निर्यात
- अल नासिर स्लाटर हाउस को एनओसी देने में लापरवाही
- सरकार ने दिए स्लाटर हाउसों की जांच के आदेश
कुछ सालों में मीट निर्यात दोगुना:
गाजियाबाद में भैंस मीट निर्यात महज कुछ वर्षों में दोगुना हो गया है। माना जा रहा है कि इतनी तेज ग्रोथ से शासन के कान खड़े हो गए। इस पर जांच बैठाई तो मामला ही दूसरा निकला। स्लाटर हाउसों ने मानकों और नियमों को ताक पर रखकर भैंस का मीट का कारोबार जमकर किया। निर्धारित संख्या से दस गुना तक ज्यादा पशुओं को काटे जाने की शिकायतों के बावजूद अधिकारी आंखें मूंदे रहे। बता दें देश भर से मीट एक्सपोर्ट में यूपी की हिस्सेदारी 50.34 प्रतिशत है। ये आंकड़े कृषि एवं प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण (एपीडा) के हैं।
गाजियाबाद की मांस निर्यात में भागीदारी 05.93 प्रतिशत
इसमें वर्ष 2024 में अब तक गाजियाबाद की मांस निर्यात में भागीदारी 05.93 प्रतिशत की है। गाजियाबाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। पिछले वर्ष गाजियाबाद से मीट निर्यात 2.80 प्रतिशत रहा था। एक साल के भीतर ही गाजियाबाद से मीट निर्यात में दोगुना का उछाल आया है। जिले से दुनिया के करीब 40 देशों में मांस का निर्यात किया जाता है। पिछले दिनों गाजियाबाद के अल नासिर स्लाटर हाउस को एनओसी देने में बरती गई अनियमितता के बाद अफसरों पर गाज गिरी थी। एपीडा के एक अधिकारी के अनुसार प्रदूषण विभाग की तरफ से अब सभी स्लॉटर हाउसों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिससे भैंस मीट का निर्यात पर पाबंदी लगाई जा सके।
टॉप मांस निर्यातक जिलों में 5 यूपी के
अलीगढ़ 06.28 प्रतिशत
गाजियाबाद 05.93 प्रतिशत
आगरा 04.68 प्रतिशत
मेरठ 03.16 प्रतिशत
उन्नाव 02.10 प्रतिशत
बकरे के मीट का निर्यात बहुत कम
अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद से बकरे के मीट का निर्यात नाममात्र है। प्रोसेस्ड मीट की बात करें तो 50 लाख रुपये का निर्यात ही हो सका है। दरअसल बकरे के मीट के निर्यात पर स्लाटर हाउसों का रुझान कम है। विदेशों में उसकी डिमांड कम होने के अलावा कमाई भी ना के बराबर है। इस कारण से भैंस के मीट का निर्यात जिले से अधिक बढ़ा है।
Also Read
14 Nov 2024 09:40 PM
SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें