बदलता उत्तर प्रदेश : व्हाइट टॉपिंग से बनेगी गाजियाबाद की सड़कें, महापौर ने किया 13 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास

व्हाइट टॉपिंग से बनेगी गाजियाबाद की सड़कें, महापौर ने किया 13 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास
UPT | गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल नारियल फोड़कर सड़क निर्माणा का शुभारंभ करती हुईं।

Jan 11, 2025 16:51

शहर में आरसीसी सड़क व्हाइट टॉपिंग के माध्यम से बनाई जाएगी। इसमें वेस्ट प्लास्टिक को उपयोग किया जाएगा। 

Jan 11, 2025 16:51

Short Highlights
  • पहली बार नगर निगम बनाएगा नई टेक्नोलॉजी से सड़क
  • नई टेक्नोलॉजी से बनी सड़कों की उम्र होगी 20 साल 
  • सड़क बनाने में उपयोग की जाएगी वेस्ट प्लास्टिक
Ghaziabad News : शहर में अब आरसीसी की सड़क नई टेक्नोलॉजी से बनाई जाएगी। इससे जहां सड़क में मजबूती आएगी। वहीं दूसरी और उसकी उम्र भी 20 साल की होगी। शहर में आरसीसी सड़क व्हाइट टॉपिंग के माध्यम से बनाई जाएगी। इसमें वेस्ट प्लास्टिक को उपयोग किया जाएगा। 

पाईप लाईन रोड तक आरसीसी सड़क निर्माण
जीड़ीए फोर लेन से पाईप लाईन रोड तक आरसीसी सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 50 लाख है। महापौर ने 13 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है। जिसमें यह आरसीसी की सड़कें भी शामिल हैं। ये सभी सड़कें नई टेक्नोलॉजी व्हाइट टॉपिंग के माध्यम से बनाईं जाएगी। इनके निर्माण में वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग  किया जाएगा। जिसके कारण आरसीसी सड़क की उम्र लगभग 20 वर्ष तक कि होगी।

व्हाइट टेपिंग टेक्नोलॉजी से बनेगी मजबूत सड़क
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि सभी वार्डो में निर्माण कार्यो की जरूरत थी। जीडीए फोर लेन की सड़क को लेकर गांववासी कह रहे थे। इस रास्ते से कूड़े की गाड़ियों निकलती हैं। इसलिए उस सड़क को व्हाइट टेपिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनवाया जाएगा। इससे सड़कों को मजबूती मिलेगी। इससे सभी आने जाने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी। शहर के कई वार्डो में महापौर सुनीता दयाल ने नाले एवं सड़क निर्माण कार्यो के 13 करोड़ रुपये के शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी है।

आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य
वार्ड 64 एयरफोर्स बाउंड्री से सिकंदरपुर गाँव होते हुए सिविल टर्मिनल रोड से बजीराबाद रोड तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ रुपए है।

आरसीसी रिटर्निंग वॉल का निर्माण
इसके अलावा वार्ड 73 शालीमार गार्डन में गणेशपुरी पुलिया से सूर्योदय पब्लिक स्कूल तक नाले की साईट आरसीसी रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य कराया गया जिसकी लागत लगभग दो करोड़ 50 लाख है। वार्ड 15 विजय नगर में ड़ीएवी चौक से मेडिकल तिराहे तक एवं ड़ीएवी चौक से बाबा अम्बेडकर पार्क बड़े नाले तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 84 लाख है।

कटोरी मिल शौचालय तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य
इसी तरह वार्ड 28 मोहन नगर राजीव कॉलोनी में मोहन नगर मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त नाले एवं मोहन नगर चौराहे पर अग्रवाल स्वीट्स से कटोरी मिल शौचालय तक आर सी सी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 50 लाख है।
 

Also Read

भाजपा नेता ने मेरठ पुलिस को बताया निरंकुश, एडीजी से लेकर सीओ तक को फोन कर दे डाली ये चेतावनी

11 Jan 2025 09:31 PM

मेरठ Meerut News : भाजपा नेता ने मेरठ पुलिस को बताया निरंकुश, एडीजी से लेकर सीओ तक को फोन कर दे डाली ये चेतावनी

उन्होंने मेरठ पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, इसको मेरी चेतावनी मानकर चुनौती स्वीकार करें, जल्द लूट की घटना को खोले। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा यह मोदी एवं योगी की सरकार है। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं।  और पढ़ें