RTO News : गाजियाबाद आरटीओ विभाग की बड़ी कार्यवाही : 56 हजार वाहनों का पंजीकरण किया रद्द

गाजियाबाद आरटीओ विभाग की बड़ी कार्यवाही : 56 हजार वाहनों का पंजीकरण किया रद्द
UPT | गाजियाबाद आरटीओ विभाग।

Mar 28, 2024 13:10

आरटीओ विभाग की तरफ से नोटिस जारी करने क बाद भी लोग अपने वाहनों को स्क्रैप कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे वाहनों पर आरटीओ विभाग भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। इनमें अधिकांश वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे...  

Mar 28, 2024 13:10

Short Highlights
  • डीजल के 10 और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों की अवधि पूरी
  • आरटीओ द्वारा पंजीकरण रद्द वाहनों की संख्या बढ़कर हुई 2.94 लाख
  • 90 प्रतिशत से अधिक दो पहिया वाहनों का पंजीकरण रद्द 
Ghaziabad : गाजियाबाद आरटीओ विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 56 हजार वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। गाजियाबाद में रद्द पंजीकरण वाहनों की संख्या अब 2.94.670 पहुंच गई है। जिले में अभी तक रद्द पंजीकरण के करीब 577 वाहन स्क्रैप कराए गए हैं। इनमें से 90 वाहन दोपहिया हैं। 

बार-बार नोटिस के बाद भी वाहनों का स्क्रैप नहीं करा रहे 
आरटीओ विभाग की तरफ से नोटिस जारी करने के बाद भी लोग अपने वाहनों को स्क्रैप कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे वाहनों पर आरटीओ विभाग भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। इनमें अधिकांश वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं। पिछले एक साल में 25,00 वाहनों का लोगों ने दूसरे जिलों के लिए अनापत्ति जारी कराकर पंजीकरण वहां कराया है। ये वाहन जिले में चल रहे हैं।

समय सीमा खत्म होने वाले वाहनों को स्क्रैप कराना जरूरी
इस बारे में एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर पर रजिस्ट्रेशन की समय सीमा खत्म होने वाले वाहनों को स्क्रैप कराना जरूरी होता है। जहां से वाहन स्वामी को प्रमाणपत्र मिलता है। जिसे दिखाने पर नए वाहन की खरीद पर छूट मिलती हैं। इसके अलावा मियाद खत्म हुए वाहन को लेकर सड़क पर चलना अपराध है। ऐसे वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वाहनों को स्क्रैप कराने में रुचि नहीं 
जिले में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरल ऑटो स्क्रैप सेंटर एक साल से चल रहा हैं। जागरूकता के अभाव में लोग अपने वाहनों को स्क्रैप कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। यहीं कारण हैं कि ये वाहन अवैध रूप से सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। 

Also Read

सोसायटी में पालतू कुत्ते पर अत्याचार, रवीना टंडन और कावेरी राणा भारद्वाज ने की कार्रवाई की मांग

19 Nov 2024 11:26 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा से बड़ी खबर : सोसायटी में पालतू कुत्ते पर अत्याचार, रवीना टंडन और कावेरी राणा भारद्वाज ने की कार्रवाई की मांग

कावेरी राणा भारद्वाज ने वीडियो के साथ नोएडा पुलिस, बिसरख थाना प्रभारी और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की अपील की है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अमानवीय घटना पर गुस्सा जता रहे हैं। और पढ़ें