Ghaziabad School Holiday News : गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित

गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित
UPT |

Jan 12, 2025 21:09

गाजियाबाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने ठंड के कारण 18 जनवरी तक जिले में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है।

Jan 12, 2025 21:09

Short Highlights
  • कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद वाले 
  • डीआईओएस गाजियाबाद ने सभी स्कूलों को भेजे छुटटी के आदेश 
  • ठंड के चलते जिलाधिकारी ने दिए स्कूलों में अवकाश के निर्देश 
Ghaziabad School Holiday  News : गाजियाबाद में ठंड के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक के लिए अवकाश बढ़ा दिया गया है। ठंड और कोहरे के कारण गाजियाबाद जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद द्वारा जारी किए आदेश के मुताबिक जिले के सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टी ठंड के चलते 18 जनवरी तक बढ़ाई गई है।

डीएम ने जारी किया आदेश
गाजियाबाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने ठंड के कारण 18 जनवरी तक जिले में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है।

18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया
डीआईओएस गाजियाबाद धमेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशों में फैसला लिया गया है। जिसके तहत जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

स्कूलों में अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू
उन्होंने बताया कि स्कूलों में अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। इसके अलावा स्कूल में शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थिति देनी होगी। आदेशों की अवहेलना की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहेगा
आदेश के अनुसार, सभी एजुकेशन बोर्ड जैसे यूपी बोर्ड, सीबीएसई और अन्य एफिलिशन वाले स्कूल बंद रहेगे। आदेश के अनुसार छात्रों को छुट्टी है, लेकिन स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहेगा। स्टाफ को निर्देश है कि वे ऑफिस से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें।

स्कूलों को आदेश दिया है कि वे निर्देश का पालन करें
डीआईओएस ने स्पष्ट किया कि यह फैसला छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। सर्दी और कोहरे के कारण छात्र-छात्राओं की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए यह जरूरी था। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने स्कूलों को आदेश दिया है कि वे निर्देश का पालन करें।

Also Read