Ghaziabad News : मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हन तलाशने के चक्कर में युवक गंवा बैठा दस लाख, जानें पूरा मामला

मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हन तलाशने के चक्कर में युवक गंवा बैठा दस लाख, जानें पूरा मामला
UPT | मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हन तलाशने के चक्कर में गवा बैठे दस लाख।

Apr 14, 2024 15:39

लड़की ने अपने को आस्था शर्मा बताया। लड़की ने अपनी आईडी आस्था शर्मा के नाम से बनाई हुई थी। दोनों के बीच मैसेज और फिर मोबाइल पर बातचीत...

Apr 14, 2024 15:39

Short Highlights
  • मैट्रिमोनियल साइट पर युवक ने किया था शादी के लिए रजिस्ट्रेशन
  • पीड़ित युवक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने शुरू की जांच
  • जरूरी काम बताकर पीड़ित से युवती ने मांगे डेढ लाख रुपए
Ghaziabad News : मैट्रिमोनियल साइट पर युवक से संपर्क कर एक युवती ने शादी के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवक गाजियाबाद के वैशाली का रहने वाला है। युवक का आरोप है कि युवती ने शादी की तारीख भी अपनी तरफ से ही तय की थी। 

मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई
वैशाली निवासी युवक ने बताया कि उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई थी। वह एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि साइट पर एक लड़की का मैसेज आया। जिसमें लड़की ने अपने को आस्था शर्मा बताया। लड़की ने अपनी आईडी आस्था शर्मा के नाम से बनाई हुई थी। दोनों के बीच मैसेज और फिर मोबाइल पर बातचीत होने लगी। इतना ही नहीं दोनों में शादी की बात भी तय हो गई। युवती ने शादी का झांसा दिया और पीड़ित की अपना भाई बताकर एक युवक से बात कराई। युवक ने भी कहा कि दोनों जल्द शादी करने की तैयारी कर लेंं।

पीड़ित ने रिश्ता तय समझकर रुपए दे दिए
अचानक एक दिन युवती ने जरूरी काम बताकर डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की। पीड़ित ने रिश्ता तय समझकर रुपए दे दिए। जिसके बाद उन्होंने शादी की तारीख बता दी। पीड़ित ने बताया कि ऐसे ही जालसाज पांच माह में अलग-अलग तारीख बदलकर उनसे 10 लाख रुपए ले चुके हैं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बैंक खाता और मोबाइल का डाटा खंगाला जा रहा है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
 

Also Read

लेजर फाउंटेन शो हुआ बंद, लाखों का सामान चोरी

17 Jan 2025 08:33 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा का वेद वन पार्क बना चोरों का निशाना : लेजर फाउंटेन शो हुआ बंद, लाखों का सामान चोरी

नोएडा में सेक्टर-79 स्थित वेद वन पार्क शहरवासियों के बीच बहुत लोकप्रिय है, खासकर शनिवार और रविवार को जब सैकड़ों लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। पार्क में सबसे आकर्षक आकर्षण लेजर फाउंटेन शो है... और पढ़ें