सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पाकिस्तानी मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक विवादित सवाल पूछता है।
संभल हिंसा का पाक कनेक्शन! : युवक ने वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलवी से पूछा- मारे गए लोग शहीद हैं या नहीं?
Jan 17, 2025 20:35
Jan 17, 2025 20:35
वीडियो कॉल पर युवक ने पाक मौलवी से पूछा सवाल
वायरल वीडियो में युवक ने खुद को संभल का निवासी बताते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के मौलवी मोहम्मद अली मिर्जा से यह सवाल पूछ रहा है। युवक ने बताया कि संभल में स्थित एक जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान कुछ गैर-मुस्लिमों ने दावा किया था कि वह मस्जिद पहले एक मंदिर हुआ करता था। जब मस्जिद के सर्वे का काम शुरू हुआ, तो इससे पब्लिक भड़क गई और हिंसा हुई। युवक ने कहा कि इस हिंसा में तीन से चार लोग मारे गए, और अब वह जानना चाहता है कि क्या इन मारे गए लोगों को शहीद कहा जा सकता है।
पाकिस्तानी मौलवी ने दिया जवाब
इस सवाल के जवाब में मोहम्मद अली मिर्जा ने कहा कि जो मुसलमान नाहक मरता है, उसे शहीद माना जाता है। हालांकि मिर्जा ने यह भी सलाह दी कि इस तरह के मामलों में कानून का पालन करते हुए अदालत और पुलिस से समाधान लिया जाए, क्योंकि अगर इस तरह से खुद से कुछ किया जाएगा, तो इससे दंगे और हिंसा हो सकती है।
संभल पुलिस ने युवक की पहचान की
संभल पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक मोहम्मद आकिल नाम का व्यक्ति है, जो इस विवादित सवाल को पूछ रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और उस प्लेटफॉर्म का पता लगाया जा रहा है जहां से वीडियो कॉल की गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इस पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग युवक के सवाल का समर्थन कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग इसे विवादित और संवेदनशील मानते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं। इस घटना ने संभल में हुए हिंसा के मुद्दे को एक बार फिर तूल दे दिया है, और पुलिस ने मामले की जांच में तेजी दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
Also Read
17 Jan 2025 11:03 PM
गंज थाना क्षेत्र में उत्तराखंड की एक युवती ने अपने ससुराल वालों पर पति और खुद को मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में.... और पढ़ें