मैनपुरी में तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर : 9 यात्री घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर, मौके पर पहुंची पुलिस

9 यात्री घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर, मौके पर पहुंची पुलिस
UPT | क्षतिग्रस्त बस

Jan 17, 2025 21:50

महोबा से दिल्ली जा रही स्लीपर बस इटावा और मैनपुरी बार्डर पर ओवरटेक करने में ट्रक से टकरा गई। जिससे बस के बायीं तरफ का हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया।

Jan 17, 2025 21:50

Etawah News: यूपी के इटावा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मैंनेपुरी में एक तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने में ट्रक में जा घुसी। जिससे बस के बायीं ओर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 09 यात्री घायल हो गए। घायलों को जसवंतनगर सीएचसी में भर्ती कराया। एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर किया गया है। बस महोबा से दिल्ली जा रही थी।

मौके पर पहुंची पुलिस
सड़क हादसे की सूचना पर इटावा की जसवंतनगर और करहल दोनों थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल में मैनपुरी करहल सीमा में आने पर वहां की पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। गुरुवार देररात लगभग डेढ़ बजे जौनई चौकी के पास दिल्ली की ओर जा रही विशाखा ट्रैवल्स की स्लीपर बस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी।



इस वजह से हुआ हादसा 
बस चालक पूरी तरह से काट नहीं पाया और ट्रक से जाकर टकरा गई। जिसकी वजह से बस में बैठी सवारियों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद जसवंतनगर और करहल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में बुजुर्ग रज्जन कुमारी की हालात गंभीर बनी हुई है।

बस को कब्जे में लिया 
सड़क हादसा करहल थाना क्षेत्र में आने के चलते बस को करहल पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसओ रामसहाय ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई। जिसमें चालक द्वारा वाहन तेज चलाने की बात सामने आई है। बस ओवरटेक करने के चलते ट्रक में घुसी है। 

Also Read