शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ सोसायटी निवासी नाज मोहम्मद परिवार के साथ सोसायटी के बी-7 में रहते हैं। उनकी दस वर्षीय बेटी आलिया शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी।
गाजियाबाद में पिटबुल के हमले से बच्ची घायल : कुत्ते ने 10 वर्षीय मासूम का चेहरा नोचा
Mar 01, 2024 00:30
Mar 01, 2024 00:30
क्या है पूरा मामला
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ सोसायटी निवासी नाज मोहम्मद परिवार के साथ सोसायटी के बी-7 में रहते हैं। उनकी दस वर्षीय बेटी आलिया शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोस बी-8 में रहने वाले परवीन का पालतू पिटबुल कुत्ता भी बाहर घूम रहा था। अचानक कुत्ता खुंखार हो गया और उसने आलिया पर हमला कर दिया। इस हमले में कुत्ते ने बच्ची के मुंह को बुरी तरह से नोच दिया। जिससे बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव हो गए। बच्ची का शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया। कुत्ते के हमले से मासूम बच्ची की नाक पर गहरे घाव हो गए। बच्ची को इलाज के लिए परिजन कौशांबी स्थित मैक्स अस्पताल से गए। जहां बच्ची के घाव का इलाज किया गया। बच्ची के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में देने की बात कही है।
Also Read
30 Oct 2024 09:48 PM
महिला ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी संजय कुमार ने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। तत्कालीन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शिकायती पत्र डीएम दीपक मीणा को भेजा। और पढ़ें