बताया जा रहा है कि सभी घायल हज यात्री बिजनौर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। जहां से हज के लिए मक्का की उड़ान पकड़नी...
Ghaziabad news : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हज यात्रियों की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दर्जनों जायरीन घायल
May 17, 2024 14:47
May 17, 2024 14:47
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हवाई जहाज रेस्टोरेंट के पास हादसा
- सुबह तड़के हज यात्रा के लिए फ्लाइट पकड़ने से जा रहे थे यात्री
- सभी हज यात्री बिजनौर जिला के नगीना तहसील के रहने वाले
तैनात एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और सभी घायल जायरीनों को बस से निकालकर
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर तैनात एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और सभी घायल जायरीनों को बस से निकालकर पहले सीएचसी और उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि सभी घायल हज यात्री बिजनौर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। जहां से हज के लिए मक्का की उड़ान पकड़नी थी। लेकिन उससे पहले ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हज यात्रियों के साथ ये हादसा हो गया।
घायलों में बस चालक भी शामिल
घायलों में बस चालक भी शामिल है। सभी घायलों को मोदीनगर में भर्ती कराया गया है।कुछ को सीएससी डासना में भर्ती कराया गया है। घटना रात साढ़े तीन बजे की बताई गई है। पुलिस के मुताबिक सभी हज यात्री ग्राम जीतपुर तहसील नगीना जिला बिजनौर के रहने वाले हैं।
Also Read
23 Nov 2024 10:45 AM
वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। और पढ़ें