आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार अब ला नीना के प्रभाव से गाजियाबाद और एनसीआर में चार दिन भारी बारिश के आसार हैं। बारिश होने से मौसम बदला है। लेकिन शहर में उमस के बीच लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Ghaziabad Weather News : ला नीना के प्रभाव से आज से चार दिन भारी बारिश के आसार, जाने गाजियाबाद मौसम का हाल
Jul 05, 2024 02:51
Jul 05, 2024 02:51
- अधिकतम तापमान पहुंचा 32 डिग्री के पास
- आसपास के जिलों में हो रही जोरदार बरसात
- पिछले दो-तीन साल में बारिश का असर कम
उमस के बीच लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार अब ला नीना के प्रभाव से गाजियाबाद और एनसीआर में चार दिन भारी बारिश के आसार हैं। बारिश होने से मौसम बदला है। लेकिन शहर में उमस के बीच लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को दिन भर आसमान में बादल रहे और उमस भी अपना रंग दिखाती रही। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।
जून में 80 प्रतिशत बारिश कम हुई
मौसम वैज्ञानिक डा. सूरज देव का कहना है कि आगामी पांच दिन तक एनसीआर और वेस्ट यूपी के लगभग सभी जिलों में मध्यम से अधिक बारिश के आसार बने हुए है। उन्होंने बताया कि इस बार जून माह में जो 80 प्रतिशत बारिश कम हुई है, उसकी पूर्ति जुलाई माह में होने की संभावना बन रही है। इस बार भीषण गर्मी के बीच प्री मानसून बारिश धोखा दे गई थी। प्री मानसून बारिश कम होने के चलते गर्मी का असर इस बार अधिक रहा था। यहीं कारण रहा कि इस बार जून के माह प्री मानसून सामान्य से 30 प्रतिशत कम हुई है। लेकिन जुलाई माह में अधिक बारिश होने की संभावना है। इस समय ला नीना छा गया है। जिसके चलते अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं।
प्री मानसून बारिश गायब
पिछले दो तीन सालों में बारिश का असर कम हुआ है। प्री मानसून बारिश गायब होने के चलते मौसम गर्म हो रहा है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि इस बार जुलाई माह में 230 मिमी बारिश होनी चाहिए। लेकिन ला नीना के असर के चलते बारिश 10 प्रतिशत अधिक 250 मिमी तक होने की संभावना है। इस समय पूरे देश में ला नीना छाया है।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें