Ghaziabad News : जीडीए के नीलामी वाले फ्लैट के प्रति बढ़ रहा रूझान, अब तक बिक गए इतने फार्म

जीडीए के नीलामी वाले फ्लैट के प्रति बढ़ रहा रूझान, अब तक बिक गए इतने फार्म
UPT | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Aug 30, 2024 00:59

नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पंजीकरण जरूरी होगा। उच्च बोली लगाने वाले को जीडीए द्वारा संपत्ति आवंटित की जाएगी। संपत्ति आवंटित होने के बाद खरीदार को दो सप्ताह का समय धनराशि जमा करने के लिए दिया जाएगा।

Aug 30, 2024 00:59

Short Highlights
  • 20 सितंबर को हिंदी भवन में खुली बोली
  • अंतिम दिनों में आएगी फार्म खरीदने में तेजी
  • फार्मों की खरीद से जीडीए अधिकारी खुश
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से 20 सितंबर को हिंदी भवन में नीलामी के माध्यम से संपत्ति विक्रय की जाएगी। संपत्ति नीलामी के माध्यम से व्यावसायिक भूखंड, आवासीय भूखंड, औद्योगिक भूखंड, पेट्रोल पंप भूखंड, मल्टीप्लेक्स भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, दुकान भूखंड आदि के लिए लोग खुली बोली लगा सकते हैं। आवेदन फार्म इन दिनों गाजियाबाद के अलावा नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर और हापुड से खरीदे जा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।

नीलामी के माध्यम से संपत्ति को विक्रय किया जाएगा
जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि जीडीए द्वारा नीलामी के माध्यम से संपत्ति को विक्रय किया जाएगा। संपत्तियों का डाटा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर है। उन्होंने बताया कि अभी तक 80 फार्म खरीदे जा चुके हैं। अभी 20 सितंबर को हिंदी भवन में खुली नीलामी होगी। जिसमें खरीदार अपनी सहूलियत के अनुसार नीलामी में भाग ले सकेंगे।  

काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है
उन्होंने बताया कि जिस तरह से फार्मों की बिक्री हो रही है। उससे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए जीडीए द्वारा एक नई पहल की गई है। इसके तहत खरीदार प्लॉट खरीदने से पहले जीपीएस लोकेशन के जरिए मौके पर जाकर प्लॉट को देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टनर बैंक के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।

नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कराना होगा पंजीकरण
उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पंजीकरण जरूरी होगा। उच्च बोली लगाने वाले को जीडीए द्वारा संपत्ति आवंटित की जाएगी। संपत्ति आवंटित होने के बाद खरीदार को दो सप्ताह का समय धनराशि जमा करने के लिए दिया जाएगा। राशि जमा करने के तुरंत बाद खरीदार को पजेशन दिया जाएगा। जीडीए ने वैशाली, इंदिरापुरम, तुलसी निकेतन, इंद्रप्रस्थ, कोयल एनक्लेव, प्रताप विहार, मधुबन बापूधाम, शास्त्री नगर, गोविंदपुरम, यूपी बॉर्डर, आदि क्षेत्रों में भूखंड उपलब्ध हैं।

Also Read

पश्चिम यूपी में छाया कोहरा, बारिश और वज्रपात का अलर्ट

15 Jan 2025 10:00 AM

मेरठ Weather Alert News : पश्चिम यूपी में छाया कोहरा, बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। घने कोहरे से मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार रूक गई है।  और पढ़ें