प्रदेश सरकार ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी है। स्थानीय स्तर पर गाजियाबाद से लेकर जेवर तक सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं।
गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक होगी सुगम यात्रा : नमो भारत ट्रेन परियोजना को मिली गति, डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी
Dec 10, 2024 13:28
Dec 10, 2024 13:28
20,637 करोड़ रुपये खर्च होंगे
गाजियाबाद से जेवर कॉरिडोर 72.44 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के 11 स्टेशन होंगे। परियोजना पर 20,637 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कुछ समय पहले ही इस कॉरिडोर की डीपीआर शासन को भेजी थी। प्रदेश सरकार ने डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दी है। केंद्र सरकार ने परियोजना पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। फिलहाल डीपीआर पर अध्ययन किया जा रहा है।
जनवरी के अंत तक पूरा होगा टर्मिनल का काम
एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा होने को है। बिल्डिंग पर शीशे लग चुके हैं। अब 21 जनवरी तक टर्मिनल के एंट्रेंस और 31 जनवरी तक यहां टाइल लगने का काम भी पूरा हो जाएगा। टर्मिनल का एंट्रेंस बनारस के घाटों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यह निर्माण होने और लाइसेंस मिलने के बाद अप्रैल में कामर्शियल विमान सेवा शुरू होगी।
ये होंगे मुख्य स्टेशन
सेक्टर-71 (नोएडा)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन)
टेक जोन-4 (ग्रेटर नोएडा वेस्ट)
बिसरख (ग्रेटर नोएडा वेस्ट)
सेक्टर-2 (ग्रेटर नोएडा वेस्ट)
डेल्टा-1 (ग्रेटर नोएडा)
अल्फा-1 (ग्रेटर नोएडा)
परी चौक
यमुना एक्सप्रेसवे
नोएडा एयरपोर्ट (जेवर)
Also Read
27 Dec 2024 01:13 AM
शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था और पिछले छह महीनों से अक्खेपुर में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। और पढ़ें